×

बीकानेर में लगे बी डी कल्‍ला हाय हाय के नारे

bd kalla ka virodh

बीकानेर, (samacharseva.in)। नगर निगम बीकानेर परिसर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने राज्‍य के उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षदों ने वहां डॉ. कल्‍ला के एक चित्र पर कालिख पोतकर भी अपना विरोध जताया। भाजपा पार्षद भाजपा जिन्‍दाबाद तथा बीडी कल्‍ला मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे

प्रदर्शनकारी पार्षदों का कहना था कि डॉ. कल्‍ला ने महापौर दवारा बनाई गई निगम की कमेटियों को  हटवाकर अपनी ओर से बनवाई गई कमेटियों में कांग्रेसी पार्षदों को सदस्‍य बनाया। प्रदर्शनकारी नाराज पार्षदों प्रदीप उपाध्‍याय, मुकेश पंवार, अनूप भाटी, संजय गुप्‍ता, पुनीत शर्मा आदि का कहना रहा कि राज्‍य सरकार द्वारा नगर निगम में महापौर सुशीला कंवर की ओर से बनाई गई कमेटियों को खारिज किया गया था।   

हाईकोर्ट ने सरकार के इस निर्णय पर स्‍टे दे दिया है तो भाजपा पार्षदों ने बुधवार को नगर निगम में उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्‍ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कल्‍ला के पोस्‍टर पर कालिख पोत दी। इन पार्षदों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने महापौर की ओर से गठित कमेटियों के विरूद्ध अपने पार्षदों को कमेटियों में जगह देने के उद्येश्‍य से पूर्व में बनाई कमेटियों को भंग कर नई कमेटियों का गठन किया वो बिलकुल उचित नहीं था।

यही कारण रहा कि महापौर सुशीला कंवर को हाईकोर्ट की शरण लेनी पडी। जहां सत्‍य की जीत हुई। जानकारी में रहे कि हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्‍य सरकार की ओर से गठित कमेटियों पर रोक लगा दी थी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!