एसकेआरएयूः स्वतंत्रता दिवस समारोह में वैज्ञानिक एवं कर्मचारी सम्मानित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। एसकेआरएयूः स्वतंत्रता दिवस समारोह में वैज्ञानिक एवं कर्मचारी सम्मानित, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को मनाया गया। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और मार्चपास्ट की सलामी ली।
कुलपति ने कहा कि बदलते समय के साथ कृषि का परिदृश्य भी बदला है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि किसानों तक नई तकनीकें पहुंचाएं जिससे उनकी आय वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि योजना में 10 लाख से ज्यादा राशि के प्रोजेक्ट प्राप्त होने पर डॉ पी.के. यादव, आचार्य (उद्यान-विज्ञान) डॉ आर एस राठौड़, सह-आचार्य (उद्यान-विज्ञान) को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कोरोना-वारियर्स के रूप में गत वर्ष चयनित विनोद महात्मा, अन्नाराम एवं चंद्र सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह, डॉ एन. एस. दहिया, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा सहित डीन, डायरेक्टर तथा कार्मिक मौजूद रहे। संचालन डॉ मंजु राठौर ने किया।
राष्ट्रगान की प्रस्तुति आइएबीम निदेशक प्रो. मधु शर्मा के नेतृत्व में दी गई। विश्वविद्यालय के समारोह स्थल पर सघन पौधरोपण किया गया। कुलपति प्रो. सिंह ने पहला पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की।
पौधरोपण कार्यक्रम प्रभारी तथा भू.सदृश्यता वं राजस्व सृजन निदेशक प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ के लिए दो-दो पौधे उपलब्ध कराये गये है।
Share this content: