×

गुरु जम्‍भेश्‍वर मेले पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा

Sirsa-Nokha-Sirsa fair special train service on Guru Jambheshwar fair

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरु जम्‍भेश्‍वर मेले पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा, गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया डींग, हिसार, सादुलपुर, रतनगढ होकर संचालित होगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।

कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04709, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल रेलसेवा 01 अक्‍टूबर को सिरसा से शाम 07.40 बजे रवाना होकर 02 अक्‍टूबर को शाम 05.40 बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04710 नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा 03 अक्‍टूबर को नोखा से सुबह 08.45 बजे रवाना होकर शाम 06.45 बजे सिरसा पहुंचेगी।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!