×

श्रीमद् भागवत कथा वाचन शुरू, कलश यात्रा निकाली

Shrimad Bhagwat Katha reading begins, Kalash Yatra taken out

बीकानेर, (समाचारसेवा)। श्रीमद् भागवत कथा वाचन शुरू, कलश यात्रा निकाली, चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र में सरदारजी की मोड़ के पास सोमवार से  श्रीमद् भागवत कथा का वाचन शुरू किया गया है। कथावाचन से पहले आज शिव मंदिर से कथास्थल तक कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

यह कथा वाचन 20 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। कथा का वाचन मरुनायक एवं मदन मोहन मंदिर व्यास पीठ कथावाचक पं. महेश व्यास (रत्ताणी) के मुखारविंद से किया जा रहा है।

 कैंपस साक्षात्कार : वेटरनरी विवि के चार विद्यार्थियों का चयन

बीकानेर, (समाचारसेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के चार विद्यार्थियों का चयन सांगवान पोल्ट्री फार्म हरियाणा द्वारा हाइब्रिड मोड पर लिए गए साक्षात्कार के माध्यम से किया गया है।

वेटरनरी विवि के प्लेसमेंट सेल समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने बताया कि फार्म द्वारा विभिन्न पदों के लिए कुल 13 पशुपालक डिप्लोमा, स्रातक एवं स्रातकोत्तर विद्यार्थियो का साक्षात्कार लिया गया था।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!