बीकानेर में बारिश के झमाझम नजारे
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में शुक्रवार शाम को बारिश आई। प्रात काल भी बारिश आई। लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया।
प्रातकाल बारिश आने पर छत पर सो रहे लोगों को कमरों में लौटना पडा। शाम को आई बारिश ने सडक पर नदी बहा दी। दुकानों के आगे पानी जमा हो गया।
कोरोना जागरूकता अभियान के विजेता सोमवार को होंगे सम्मानित
जिला कलक्टर मेहता करेंगे सम्मान
बीकानेर, (samacharseva.in)।कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता रंगोली, स्लोगन, कविता, चित्रकला, अनुशासित बाजार, और वीडियो क्लिप प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगा।
दुर्घटना का शिकार ऊंटनी के इलाज के लिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
बीकानेर, (samacharseva.in)। नाल गांव के पास मुख्य राजमार्ग पर गुरूवार को दुर्घटना का शिकार हुई एक ऊंटनी को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर तुरंत इलाज के लिए पहुंचाया गया। ऊंटनी के जख्मी होने की सूचना जिला कलक्टर मेहता को मिलते ही कलक्टर ने पशुपालन विभाग को तत्परता दिखाते हुए इलाज करने के निर्देश दिए।
इसके तुरंत बाद पशुपालन संयुक्त निदेशक डाॅ. ओमप्रकाश किलानिया ने मौके पर पहुंच कर ऊंटनी का इलाज शुरू कर दिया। तत्पश्चात ऊंटनी को (राजूवास वेटरनरी काॅलेज) बीकानेर लाया गया। ऊंटनी को बचाने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने काफी प्रयास किए, लेकिन समय पर इलाज मिलने के बावजूद भी दुर्भाग्यवश ऊंटनी की बचाया नहीं जा सका।
Share this content: