×

सैटेलाईट हॉस्पिटल नाम बड़े दर्शन छोटे

Shivpratap Poonamchand Bhad Government Satellite Hospital Gangashahar Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सैटेलाईट हॉस्पिटल नाम बड़ेदर्शन छोटे, शहर में 1963 में बने एक अस्पताल को वर्तमान में दर्जा तो सैटेलाईट हॉस्पिटल का दे दिया गया है मगर हकीकत में इस अस्‍पताल में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र जितनी सुविधा भी पूरी नहीं है। सन् 1963 में इस अस्पताल का निर्माण मैटरनिटी और जनरल हॉस्पिटल के रूप में करवाया गया था।

करीब दो दशक तक प्रसूति व आपातकालीन सेवाएं देने के पश्चात् इस हॉस्पिटल में उक्त सुविधाएं बन्द कर दी गई। 80 के दशक में जन जागरूकता के अभाव में इस अस्पताल में मात्र एक चिकित्सा अधिकारी का पद रह गया और बाकी सुविधाएं बन्द हो गई।

करीब तीन वर्ष पूर्व इस अस्पताल को सैटेलाइट हॉस्पिटल के रूप में क्रमोन्नत करते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नियन्त्रण में करने के आदेश सरकार द्वारा जारी किये गये। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी यहां केवल जांच के अलावा अन्य कोई चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई नहीं गई।

अस्पताल स्थापना के  करीब 60 वर्ष बाद भी इस अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र जितनी ही सुविधाएं उपलब्ध है। यहां करीब तीन वर्ष पूर्व बने प्रसूति विभाग, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेन्स, सोनोग्राफी और एक्स-रे की नियमित व्यवस्था का अभाव लोगों पर भारी पड़ रहा है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सैटेलाइट हॉस्पिटल के मानदण्डों के अनुसार चिकित्सकों, आपातकालीन प्रसूति विभाग, सभी विभागों के नियमित आउटडोर व 24 घण्टे आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था शुरू करवाया जाए तो क्षेत्र की करीब 1.5 लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

अब गंगाशहर के इस शिवप्रताप पूनमचन्द भड़ राजकीय सैटेलाईट हॉस्पिटल में आपातकालीन सेवाओं और प्रसूति विभाग शुरू करवाने के लिए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से पत्राचार शुरू किया है।

पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने पत्र में उल्लेख किया है कि भड़ परिवार की ओर से इस अस्पताल का निर्माण मैटरनिटी और जनरल हॉस्पिटल के रूप में करवाया गया था। आज यह सुविधा यहां नहीं है। आपातकालीन प्रसूति विभाग तथा सभी विभागों के नियमित आउटडोर व 24 घण्टे आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था शुरू की जानी आवश्‍यक है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!