×

शम्भु-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

sambhu saxena shekhar saxena

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शम्भु-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता  और साहित्य पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित, शम्भु-शेखर सकसेना सामाजिक विकास संस्थान की ओर से 10वाँ राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य का पुरस्कार समारोह आगामी जनवरी में बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2019 के लिए राज्य स्तरीय पत्रकारिता तथा साहित्य पुरस्कारों के लिए संस्थान की ओर से प्रविष्टियां 30 दिसम्बर 2019 तक आमंत्रित की गई हैं। ये प्रविष्टियां संस्था के कार्यालय 50, नागणेचेजी स्कीम, बीकानेर पर भिजवाया जा सकता है, जबकि राज्‍य स्‍तरीय विशिष्‍ट पत्रकारिता तथा साहित्‍य पुरस्‍कारों (बीकानेर के लिए) की प्रविष्टि भेजने की आवश्‍यकता नहीं है।

संस्थान की सचिव रेणु सकसेना ने बताया कि साहित्य विभूति स्वर्गीय शंभुदयाल सकसेना और पत्रकारिता के स्तम्भ रहे स्वर्गीय शेखर सकसेना की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से वर्ष 2009 में इस संस्थान का गठन किया गया था। वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष साहित्य के क्षेत्र में शंभुदयाल सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता एवं साहित्य अवार्ड आरम्भ किया गया था। दोनों पुरस्कारों में राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए 5100 रुपए नगद, विशिष्ट पुरस्कार के लिए 2100 रुपए नगद, एक-एक चाँदी का मेडल तथा सम्मान-पत्र प्रदान किया जाता है। इन पुरस्‍कारों के लिए प्रिंट के साथ इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया से जुडे पत्रकार भी आवेदन कर सकेंगे।

राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकार समाचार-पत्रों की कटिंग के साथ तथा राज्य स्तरीय साहित्य पुरस्कार के लिए साहित्यकार अपनी गत पाँच वर्षों में प्रकाशित उपन्यास अथवा कहानी संग्रह की दो प्रतियाँ मय जीवनी संस्थान के कार्यालय पर 30 दिसम्बर 2019 तक भिजवा सकते हैं। 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!