
राजस्थान में इस बार जून माह में भीषण गर्मी और लू ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। नौतपा के बाद लगातार जारी लू के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के पांच शहरों में हीटवेव का असर बना रहा और तापमान में तीव्र वृद्धि हुई। देशभर के सबसे गर्म शहरों की सूची में राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म स्थान पर बना रहा।
दिन में तेज़ धूप और अग्नि समान गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं रात में भी गर्मी के कारण नींद में खलल पड़ रहा है। फिलहाल मौसम विभाग ने राजस्थान में जल्द राहत मिलने की संभावना कम जताई है। इस भीषण गर्मी के चलते जून में मानसून पूर्व बारिश के पैटर्न और मानसून के आगमन के पूर्वानुमान में बदलाव आने की आशंका व्यक्त की जा रही है।


मौसम विभाग ने आगामी 16 जून तक श्रीगंगानगर जिले में अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही हनुमानगढ़, चूरू और फलोदी जिलों में भी लू के प्रभाव के चलते तापमान बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार को प्रदेश के पांच शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रिकॉर्ड किया गया: श्रीगंगानगर 47.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर 45.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू 45.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर 45.3 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस। उत्तर प्रदेश के आगरा और झांसी शहर भी 45 डिग्री से ऊपर के तापमान के साथ सूची में शामिल रहे।
श्रीगंगानगर में बीते दस वर्षों में अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वर्ष 2018 में 49.1 डिग्री सेल्सियस और 2019 में 49.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। इस साल 8 जून को 47.4 डिग्री, 9 जून को 47.3 डिग्री और 10 जून को 47.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून से श्रीगंगानगर जिले में दिन के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट की संभावना है, लेकिन फिलहाल हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद कम है। जिले में दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि जारी रहने की आशंका है।
इस भीषण गर्मी ने प्रदेश के सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर रखा है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area