×

हरीश भादानी की कविता व व्यक्तित्व पर सात दिवसयी समारोह गुरुवार से

Seven day celebration on Harish Bhadani's poetry and personality from Thursday

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  जनकवि हरीश भादानी हिन्दी काव्य एवं उनके व्यक्तित्व पर अजित फाउंडेशन की ओर से सात दिवसीय समारोह गुरुवार 19 दिसंबर से शुरू आरंभ होगा। फाउंडेशन से जुड़े संजय श्रीमाली ने बताया कि गुरुवार 19 दिसम्बर को सायं 4.30 बजे से संस्था सभागार में हरीश भादानी की पुस्तकों की प्रदर्शनी एवं भादानी पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद एवं सन्नू हर्ष के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 19 से 24 दिसम्बर संस्था सभागार में नियमित संचालित रहेगी। शनिवार 21 दिसम्बर को सायं 5 से 6 बजे तक संजय पुराहित द्वारा हरीश भादानी का एक साक्षात्कार रिकोर्ड किया था उस साक्षात्कार को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। रविवार 22 दिसम्बर को सायं 5 से 6 बजे तक व्याख्यान आयोजित होगा।

इस व्याख्यान के तहत हरीश भादानी जी स्मृतियों के वातायन से विषय हिन्दी एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी अपनी बात रखेगें। मंगलवार 24 दिसम्बर सायं 5 से 6 बजे तक कविता वाचन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके तहत युवा, साहित्यकार व कलाकार हरीश भादानी जी की कविताओं का वाचन करेंगे।

अजित फाउण्डेशन हरीश भादानी : स्मृतियों के वातायन

समारोह संयोजक श्रीमाली ने कहा कि अजित फाउण्डेशन हरीश भादानी : स्मृतियों के वातायन से कार्यक्रम के तहत जनकवि हरीश भादानी के लिखे गीत एवं कविताएं व भादानी जी की स्मृति को ताजा करते हुए अजित फाउण्डेशन हरीश भादानी के काव्य एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में पूरा एक सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Share this content:

Previous post

डॉ. अजय जोशी के हिंदी व्यंग्य संग्रह मत सुन जनता यह पैग़ाम तथा राजस्थानी निबंध संग्रह न्यारा निरवाळा निबंध का विमोचन

Next post

प्रभावी कम्युनिकेशन तभी जब बात दिल से कही और दिल से ही ग्रहण की जाए-संजीव पाराशर

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!