×

कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी गुरुवार से

Seminar on natural farming at Agricultural University Bikaner from Thursday

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर परिसर के विद्या मंडप में 29 और 30 अगस्त को प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू होगी। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती की विधियों के प्रति जागरूक करना और इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उन्‍होंने बताया कि संगोष्‍ठी के दौरान प्राकृतिक खेती में सफल किसानों के अनुभव भी साझा किए जाएंगे। संगोष्‍ठी में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल होंगे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत संगोष्ठी के दूसरे दिन संगोष्ठी के समापन अवसर पर शाम करीब 4 बजे शिरकत करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री देवी सिंह भाटी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ मनोज दीक्षित, राजुवास बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ ए.के.गहलोत भी शिरकत करेंगे।

कुलपति ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्या मंडप में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन 29 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे। इस दौरान  राज्यपाल विश्वविद्यालय द्वारा विकसित स्टबल चॉपर कम स्प्रेडर का लोकार्पण भी करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, प्रसार निदेशक डॉ पी.एस.शेखावत, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ विमला ढुकवाल, अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश, आईएबीएम निदेशक डॉ आई.पी.सिंह, डीन पीजी डॉ राजेश कुमार वर्मा, डॉ वी.एस.आचार्य और कृषि विश्वविद्यालय पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई भी उपस्थित रहे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!