×

वित्‍त विधेयक 2024 में आयकर एवं GST में संशोधित प्रावधानों पर हुआ सेमीनार

Seminar held on amended provisions in Income Tax and GST in Finance Bill 2024

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)संसद द्वारा पारित वित्त विधेयक 2024 में आयकर एवं GST में संशोधित प्रावधानों पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन रविवार को स्थानीय होटल राज महल में किया गया।

बीकानेर टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सेमीनार के मुख्य वक्ता कोलकात्ता से एडवोकेट डॉ. पारस कोचर एवं पुणे से चार्टर्ड अकाउंटेंट स्वपनिल मुनोत थे। कार्यक्रम का आयोजन संघ के अध्यक्ष मानक कोचर के नेतृत्व में किया गया। संघ के प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि एक दिवसीय सेमीनार को दो सत्रों में आयोजित किया गया।

प्रथम सत्र का विषय “केंद्रीय बजट 2024 द्वारा आयकर प्रावधानों में किये गए संशोधनों एवं उससे आयकर में होने वाले प्रभाव” रखा गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता C A बी.जी. दैया द्वारा की गई। द्वितीय सत्र का विषय “GST काउंसिल की 53 वीं मीटिंग एवं केंद्रीय बजट के तहत GST क़ानून में किए गए संशोधन” रखा गया।

द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता पुणे के चार्टर्ड अकाउंटेंट स्वपनिल मुनोत थे। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता एडवोकेट गणेश शर्मा ने की। कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव एडवोकेट दीपक व्यास ने किया। कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष इमीचन्द पूनिया वरिष्ठ अधिवक्ता डी. एस. बोहरा, एस एल हर्ष, एम पी शर्मा, मांगी लाल शर्मा।

सीए सदस्य राजेंद्र लूणिया, विनोद दम्माणी, सुधीर भाटिया, शिव खत्री सहित अन्य अधिवक्ता और C A  सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सचिव दीपक व्यास ने आमंत्रित वक्ताओं उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!