×

देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

IMG_2244

फोटो-वीडियो साभार बीजी बिस्‍सा, अंंकित बिस्‍सा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देखिये ऊंट उत्‍सव 2019 का ट्रेलर, पिक्‍चर अभी बाकी है, बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में शनिवार 11 जनवरी से शुरू हो रहे ऊंट उत्‍सव की तैयारियों व पर्यटकों को लुभाने के लिये शुक्रवार को जूनागढ के सामने पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लोकनर्तकों व लोक गायकों ने यहां लोगों को अपनी कला से काफी आकर्षित किया।

बीकानेर में दो दिवसीय ऊंट उत्सव शनिवार 11 जनवरी से 

IMG_2103 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान के राज्य पशु तथा रेगिस्तानी जहाज के रूप में जग प्रसिद्ध ऊंट का 26 वां उत्सव 12-13 जनवरी को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,ऊंट की उपयोगिता व महत्व को उजागर करने वाले कार्यक्रमों के साथ होगा।

IMG_2092 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये शुक्रवार को भी जूनागढ के सामने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अनेक लोक कलाकारों व लोक गायकों ने अपनी कला से लोगों को आकर्षित किया।

जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ऊंट उत्सव की तैयारियां परवान पर है। देशी-विदेशी पर्यटक उत्सव में भागीदारी के लिए होटलों में आरक्षण करवा रहे हैं। 

IMG_2152 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ऊंट उत्सव को पर्यटकों के लिए रोचक व यादगार बनाने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

पांच शताब्दी से अधिक प्राचीन बीकानेर साहित्य,संस्कृति व कला, खान पान की वस्तुओं, कलात्मक हवेलियों और देशनोक के करणीमाता मंदिर, मुकाम के गुरु जम्भेश्वर मंदिर, महर्षि कपिल की तपोभूमि कोलायत तथा अग्नि नृत्य के प्रवर्तक जसनाथजी महाराज के तपोस्थल कतरियासर के लिए लोकप्रिय नगर में ऊंट उत्सव के दौरान आने वाले पर्यटकों को जिले के अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी दे तथा उनका स्वागत-सत्कार करें । 

IMG_2243 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

उन्होंने बताया कि पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उरमूल डेयरी, पशुपालन सहित विभिन्न विभाग पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर अपने कार्य को निष्ठा से करें। उत्सव के दौरान पर्यटक नगर व उत्सव की अच्छी छवि लेकर जाएं। 

कुमारपाल गौतम ने बताया कि उत्सव का आगाज 12 जनवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे  शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा में संजे संवरे ऊंट, ऊंट की उपयोगिता, विशिष्टता को दर्शाया जाएगा ।

IMG_2237 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

वहीं कलाकार और बीकानेरी रोबीले पारम्परिक वेशभूषा में तथा सजे संवेरे ऊंट, घोड़े व बग्गी आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा जूनागढ़ के आगे से रवाना होकर डॉ. करणीसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी। स्टेडियम में भी रेगिस्तान जहाज की विशेषताओं को को दर्शाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उत्सव का आगाज दोपहर साढ़े बारह बजे से होगा। आर्मी का बैग पाइपर बैंड गीतों की स्वर लहरियां बिखेरेगा। 

उसके बाद ऊंट श्रृंगार, ऊंट बाल कतराई, ऊंट नृत्य, मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा की प्रतियोगिताएं दोपहर एक बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी।

IMG_2186 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

उत्सव के प्रथम दिन सुबह आठ बजे से दस बजे तक पर्यटकों के लिए रायसर के रेतीले टीलों पर निःशुल्क सफारी का आयोजन किया जाएगा व डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक लोककला, लोक संस्कृति से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें राजस्थान एवं विभिन्न अंचलों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। 

जिला कलक्टर ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन 13 जनवरी को उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह दस बजे हैरिटेज वाक से होगा। हैरिटेज वाक रामपुरिया हवेली से राव बीकाजी की टेकरी (लक्ष्मीनाथ मंदिर) के पास पहुंचेगी।

IMG_2173 देखिये ऊंट उत्सव 2019 का ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में दोपहर बारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक देशी-विदेशी पर्यटकों की पुरुष व महिला रस्साकशी, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी, विदेशी पर्यटकों की साफा बांधने की प्रतियोगिता होगी।

इसी दिन ऊंट नृत्य, महिला मटका दौड़ व म्यूजिकल प्रतियोगिता होगी। शाम साढ़े छह बजे से आठ बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात आठ बजे धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य व उसके बाद आतिशबाजी होगी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में ऊंट के फर, ऊंटनी के दूध के उत्पादों यथा चाय, कुल्फी आदि की स्टाल लगाई जाएगी।  

हैरिटेज वॉरविवार को: बीकाणेकी सुरंगी संस्कृति होगी साकार

पर्यटन विभाग, लोकायन और फूडी देवता के संयुक्त तत्वावधान् में होगा आयोजन

बीकानेर, (समाचार सेवा) अंतरर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन रविवार को ‘हैरिटेज वॉक’ का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत प्रातः 9 बजे रामपुरिया हवेलियों के आगे से होगी। पर्यटन विभाग, लोकायन एवं फूडी देवता के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर की सुरंगी संस्कृति और परम्पराओं का मनोहारी दृश्य देखने को मिलेगा।

लोकायन के सचिव गोपाल सिंह ने बताया कि रामपुरिया हवेलियों के पास राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों और समाजों की पगड़ियों एवं साफों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां देशी-विदेशी पर्यटकों के पगड़ियां बांधी भी जाएंगी।

आसाणियों के चौक में परम्परागत चौपड़ का प्रदर्शन किया जाएगा। मोहता चौक में स्थानीय कलाकार गणगौर के गीत गाएंगे।

वहीं पर्यटकों को मोहता चौक स्थित राजू मोहता की हवेली में स्वर्ण नक्काशी का अवलोकन करवाया जाएगा। मरूनायक चौक में उस्ता आर्ट के तहत निर्मित विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

ले सकेंगे रम्मत का आनंद

हैरिटेज वॉक के दौरान बीकानेर की ऐतिहासिक रम्मतों का मंचन भी होगा। यह मंचन सब्जी बाजार स्थित गोल चौकी पर बारहगुवाड़ के लोक कलाकारों द्वारा किया जाएगा। भाण्डाशाह जैन मंदिर के आगे कपड़े पर ब्लाॅक प्रिंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।

हैरिटेज वॉक यहां से बीकाजी की टेकरी पहुंचेगी, जहां ‘चंग पर धमाल’ कार्यक्रम होगा। यहां फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में ऊंट उत्सव, हवेलियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो प्रदर्शित किए जाएंगे। 

गर्मागर्म कचौड़ी और जलेबी का उठाएंगे लुत्फ

हैरिटेज वॉक के समापन पर बीकाजी की टेकरी में प्रतिभागी बीकानेरी कचौड़ी, कड़ाई के दूध और जलेबी का आनंद भी लेंगे।

यहां पापड़, बड़ी और मूंगोड़ी की स्टाल भी लगाई जाएगी। हैरिटेज वॉक के दौरान विभिन्न स्थानों पर बैंडवादन होगा तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा।

सजे-धजे ऊंट और रोबीले इस यात्रा के विशेष आकर्षण होंगे तो रमक-झमक संस्था की ओर से ‘खिड़किया पाग’ पहनकर परम्परागत रूप से दूल्हे का रूप धारण किए युवा भी साथ रहेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!