एसडीएम बोला, सुलह कर लो नहीं तो जेल भेज दूंगा

khindasar nivasi omprakash
khindasar nivasi omprakash

समाचार सेवा / राजेश छंगाणी बीकानेर एसडीएम बोला, सुलह कर लो नहीं तो जेल भेज दूंगा। कोलायत के गांव खिंदासर में स्‍कूली बच्‍चों के लिये रास्‍ता मांगने गए ग्रामीणों को कोलायत के एसडीएम ने इस मामले में सरपंच से सुलह करने की सलाह के साथ यह धमकी थी दी कि बार बार इस मांग को लेकर आये तो जेल भिजवा दूंगा।

कोलायत एसडीएम जयसिंह मेघवाल के इस बर्ताव के विरोध में खिंदासर गांव के स्‍कूली बच्‍चे तथा ग्रामीण बुधवार को ही बीकानेर में कलक्‍टर से मिलने पहुंच गए। प्रदर्शनकारी ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में एक वर्ष पहले एसडीएम कोलायत को मामले की पूरी जानकारी दी मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

school

ओमप्रकाश ने बताया कि यह मामला डेढ वर्ष पहले का है। सरपंच ने गांव के बच्‍चों का स्‍कूल जाने का रास्‍ता बंद कर दिया। अपने नियमों के तहत एसडीएम कोलायत में रास्‍ता बनवाने के लिये आवेदन किया। एसडीएम जयसिंह मेघवाल राजनीतिक दबाव के कारण फैसला नहीं दे रहा है।

एसडीएम कहता है नेताओं व सरपंच से राजीनामा कर लो। सुलह कर लो तो रास्‍ता दिलवा देंगे, नहीं तो बार बार चक्‍कर निकालोगे तो जेल भिजवा दूंगा। दावा भी खारिज कर दूंगा। ओमप्रकाश के अनुसार बुधवार सुबह ही उसके पिता सहीराम एसडीएम कार्यालय गए वहां उनको भी यही धमकियां दी गई।

WhatsApp Image 2018-06-27 at 3.47.58 PM (1)

अब हम बीकानेर में कलक्‍टर साहब से न्‍याय मांगने आये हैं। अब गांव में हालात यह है कि सरपंच की मनमानी से गांव के 35 बच्‍चे स्‍कूल नहीं जा पा रहे हैं। सरपचं ने बिना कटाण के खिदांसर से बागुडा ढाणी का रास्‍ता बंद कर रखा है। बीकानेर में कलेक्‍ट्रेट पर पहुंचे स्‍कूली बच्‍चों ने भी प्रदर्शन कर कलक्‍टर से स्‍कूल का रास्‍ता खुलवाने की मांग की।

छात्रा प्रियंका ने बताया कि रास्‍ता बंद कर देने से उन्‍हें स्‍कूल जाने में परेशानी हो रही है।  प्रदर्शनकारी बच्‍चों ने धरनास्‍थल पर ही अपनी पढाई भी की।