×

नो बेग डे पर स्‍कूली बच्‍चों ने दौड़ाए ऊंट, हाथी, घोड़े

School children ran camels, elephants, horses on No Beg Day - Copy

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) नो बेग डे पर स्‍कूली बच्‍चों ने दौड़ाए ऊंट, हाथी, घोड़े, मुरलीधर व्‍यास नगर स्थित सरकारी महात्‍मा गांधी स्‍कूल में शनिवार को नो बेग डे मनाया गया।

बच्‍चों ने नो बेग डे पर स्‍कूल टाइम में हाथी घोड़े और ऊंट दौड़ा कर अपना समस बिताया और मनोरंजन किया। अध्यापिका ज्योति बोड़ा ने विद्यालय के चालीस बच्चो को शतरंज के गुर बताये।उन्‍होंने बच्‍चों को शतरंज की बारीकियों के साथ चाले लिखने का तकनीकी ज्ञान दिया। साथ ही शतरंज के सभी मोहरो की ताकत की जानकारी दी।

विनोद ओझा, राजीव गौतम व राखी पुरोहित ने व्यवस्था में सक्रिय सहयोग किया। प्रधानाचार्य रमेश ओझा, एडवोकेट श्यामनारायण रंगा ने फ्रेंडली प्रतियोगिता के विजेता बच्‍चों को पारितोषिक भी प्रदान किए। स्‍कूल प्रशासन ने बताया कि राज्‍य में पहली बार सरकारी विद्यालय में नो बैग डे के दिन शतरंज का प्रशिक्षण दिया गया।

School-children-ran-camels-elephants-horses-on-No-Beg-Day-300x259 नो बेग डे पर स्‍कूली बच्‍चों ने दौड़ाए ऊंट, हाथी, घोड़े
School children ran camels, elephants, horses on No Beg Day

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!