×

सप्त शक्ति कमांड ने मनाया 76वां भारतीय सेना दिवस

Sapta Shakti Command celebrated 76th Indian Army Day

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा) सप्त शक्ति कमांड ने मनाया 76वां भारतीय सेना दिवस, सप्त शक्ति कमांड में सोमवार 15 जनवरी को 76वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सप्त शक्ति कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने प्रेरणा स्थल, जयपुर पर वीर योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने सभी पदों को उनकी सेवा एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई दी और उन्हें 21वीं सदी की सशक्त सेना बन कर खरा उतरने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सेना की ओर से निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

जनरल के एम करियप्पा (बाद में फील्ड मार्शल) आजादी के बाद भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर- इन-चीफ बने, जब उन्होंने 15 जनवरी 1949 को अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना का पदभार संभाला।

इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटना की याद में 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!