×

धनतेरस पर स्वछता कर्मियों का किया अभिनंदन

Sanitation workers were felicitated on Dhanteras

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  धनतेरस के अवसर पर जयनारायण व्यास नगर में मंगलवार को आयोजित समारोह में वार्ड 34 में कार्यरत नगर निगम के स्वछता कर्मियों का अभिनंदन व सम्‍मान किया गया। वार्ड वासियों ने स्‍वच्‍छता कर्मियों की निरंतर सेवा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी स्‍वच्‍छताकर्मियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अभिनंदन समारोह में सेनेटरी प्राभारी रमेश सरवटे, समेत जमादार बलदेव जावा, दुलीप राम, राजू, भैरू लाल, शिवलाल, राजेश बराशा, कुणाल पंडित, महिला कर्मी निरमा परिहार, संजू देवी, विमला देवी, सोनू बाई, सुनीता चांगरा, सुनीता लोहिया, संपत देवी, संजू मीणा, वार्ड में सीवरेज कर्मी मनदीप, बिजली कर्मी हैप्पी तथा वृंदावन पार्क के माली ओम तंवर का अभिनंदन किया गया।

समारोह में नगर निगम के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय पार्षद संजय गुप्ता, अनिल शुक्ला, देवेंद्र कंसवा, अरुण चम, राजेन्द्र भाटी, जगदीश बंसल, साधना जोशी, ललित कालड़ा, नलिन बंसल, शीला रानी, करुणा गुप्ता, कांता बंसल,रीता तनेजा, आदि बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

स्‍वच्‍छताकर्मियों का अभिनंदन समारोह पार्षद संजय गुप्ता, बीकालाल मिष्ठान भंडार, ओबेरॉय इंटरप्राइजेज, बंसल गारमेंट्स, आर्यन डेवलोपपर्स, सतेंद्र गुप्ता के सहयोग से आयोजित किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!