समग्र शिक्षा बीकानेर ने किया स्किल ऐग्जिबिशन कम कंपीटीशन का आयोजन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। समग्र शिक्षा बीकानेर द्वारा स्किल ऐग्जिबिशन कम कंपीटीशन का आयोजन स्थानीय राजकीय नैत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा संचालित जिले के 75 विद्यालयों के 102 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत ब्यूटी एण्ड वैलनेस में प्रेरणा रा.बा.उ.मा.वि. लूणकरणसर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार हैल्थ केयर- महेन्द्र गोदारा, राउमावि शेरेरा, बैकिंग एण्ड फाईनेन्स-कमलेश-राउमावि कावनी, इलेक्ट्रोनिक्स-हरीशनाथ-सेठ भैरुदान चौपड़ा उ.मा.वि. बीकानेर,सिक्यूरिटी-अजय धोरण-राठी उ.मा.वि. नोखा, कृषि में हिमांशु -रा.उ.मा.वि. अर्जुनसर 7. रिटेल-मन्जू – राउमावि पिपेरा, टूरिज्म-कोमल सेवग, आई टी.-राबाउमावि देशनोक, आटोमोबाइल-मनीष राजपुरोहित-रा.उ.मा वि. कानासर, हुकमाराम-रा.उ. मा. वि. पांचू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 9 फरवरी को जयपुर में भाग लेगे। वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह सलावद ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत मॉडल प्रदर्शित किये। विजेताओं का चयन राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ अनुदेशक दिनकर, मस्त ब्यूटी पार्लर के प्रभु एवं समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानन्द सेवग तथा कैलाश धवल सहा. परियोजना समन्वयक द्वारा किया गया।
उपनिदेशक, राजकीय आई. टी. आई. कैलाश शर्मा ने अवलोकन किया। कार्यक्रम नरेन्द्र अग्रवाल एवं अल्ताफ की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
Share this content: