समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन मंगलवार 7 जनवरी 2020
सीएए के खिलाफ उड़ी अफवाहों को मिटाये कार्यकर्ता : डॉ. महेश शर्मा
बीकानेर, (samacharseva.in)। समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन मंगलवार 7 जनवरी 2020,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों ने नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में अफवाहे फैलाकर लोगों को इसके विरुद्ध कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचकर विपक्ष की इस चाल को नाकामयाब करना है।
डॉ. शर्मा मंगलवार को बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के गंगाशहर व गोपेश्वर मंडल की ओर से आयोजित जन जागरण अभियान बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल नागरिकता देने का बिल है किसी की नागरिकता छीनने का बिल नही है। यह उन शरणार्थियों को सम्मान देने का बिल है जो दामन पर अवैध प्रवासी होने का दाग लिए बैठे हैं।
बैठक की अध्यक्षता गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा व गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत ने की। विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सीएए एक्ट में किसी को नागरिकता देने पर पाबंदी नही है पिछले पांच सालों में दो हजार मुसलमानों को नागरिकता दी गई है। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा नागरिकता संसोधन एक्ट के समर्थन में व्यापारियों द्वारा समर्थन मिल रहा है।
विजय उपाध्यक्ष ने आभार जताया। समारोह में गंगाशहर व गोपेश्वर मंडल के पार्षदों के सम्मान किया गया।
पीबीएम में बच्चों की मौत, भाजपा ने की निष्पक्ष जांच की मांग
बीकानेर, (samacharseva.in)। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने मंगलवार को कलक्टर से मुलाकात कर पीबीएम अस्पताल में दिसंबर माह में 162 बच्चों की हुई मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। भाजपा नेताओं का कहना था कि बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल आज अव्यवस्थाओं की नगरी भी बन चुका है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामन्त्री मोहन सुराणा, गुमानसिंह राजपुरोहित, भगवान सिंह मेड़तिया, अशोक प्रजापत, मनीष सोनी, असद राजा भाटी, विजय सिंह पड़िहार, अरुण जैन, कन्हैयालाल जोशी, अनिल हर्ष, सोहनसिंह पड़िहार, हेमंत कच्छावा, जसराज सिंवर आदि ने अस्पताल में बच्चो की हो रही मौतो को रोकने के लिए उच्चतम प्रयाप्त करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं तथा बच्चों की मौतों के प्रकरण में तैयार मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी कलक्टर को सौंपा।
पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी जीवनलाल डागा को याद किया
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवनलाल डागा की छठी पुण्यतिथि पर मंगलवार को डागा चौक में पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले स्व. डागा जीवन भर सादा जीवन उच्च विचार की राह पर चले। उनकी जिन्दादिली को लोग आज भी याद करते हैं।
पुष्पाजंलि सभा में स्व. डागा के दत्तक पुत्र श्याम सुन्दर बिस्सा, गिरधर तंवर, मुकनाराम चौधरी, श्यामसुन्दर रंगा, रघुवीर पारीक, मदन शर्मा, आनंद सारस्वत, राजू पारीक, अशोक बिस्सा, सूर्यप्रकाश राव, सुन्दरलाल करनाणी, उमेश बिस्सा, गोपाल चांडक, राधिका, लवली नारायण सोनी, मूलसा चौधरी ने डागा को पुष्पाजंलि अर्पित की।
ईमानदारी से मेहनत करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें : कड़ेला
बीकानेर, (samacharseva.in)। सहायक आयुक्त (आईएएस) मुकेश कड़ेला ने विद्यार्थियों को ईमानदारी के साथ मेहनत करते हुवे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आव्हान किया। कड़ेला मंगलवार को रामपुरा क्षेत्र स्थित भीम पाठाशाला में आयोजित एक कदम परिवर्तन की ओर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाईयां आयेगी लेकिन आपको अपना विजन बड़ा रखना है।
आर्थिक स्थिति कोई मायने नहीं रखती। आपके अन्दर कुछ अलग करने की ललक होनी जरूरी है। समारोह में कांग्रेसी नेता पूर्व आईपीएस मदन मेघवाल, अतिथि प्रीतम कुमार प संस्था संयोजक राजेन्द्र पंवार ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जाना सोलंकी प्रथम, संजय चौहान द्वितीय तथा रेखा पंवार तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के अंगे्रजी वर्ग में विद्या मेहरा प्रथम, द्वितीय संजय चौहान तथा महेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के गणित वर्ग में हेमराज प्रथम, रामकिशन द्वितीय एवं रामकिशन रोलान तृतीय स्थान पर रहे। हिन्दी वर्ग की प्रतियोगिता में गौरीशंकर और रामकिशन बराबर रहे तथा विद्या मेहरा तीसरे नंबर पर रही। समारोह में महेन्द्र परिहार, भैराराम पंवार, प्रीतम गंढ़ेर का सम्मान किया गया।
’’अबै घूंघट नी’’ अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता वि•ााग द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री की पहल पर बीकानेर जिले को घूंघट मुक्त करने हेतु ’’अबै घूंघट नी’’ अभियान का पोस्टर विमोचन कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा किया गया। कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी-बचाओं, बेटी-पढाओ योजनान्तर्गत ’’अबै घूंघट नी’’ अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। गौतम ने कहा कि हम सभी को इस कुप्रथा को खत्म करना है, क्योंकि इस प्रथा ने नारी के व्यक्तित्व को कुंठित करने में योगदान दिया है। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक मेघा रतन, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल अभिषेक सुराणा प्रशिक्षु आईएएस, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक शारदा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी. पंवार सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का तीन दिन बीकानेर में
बीकानेर, (samacharseva.in)। उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी बुधवार से तीन दिन बीकानेर दौरे पर रहेंगे। बुधवार 8 जनवरी को भाटी सुबह बीकानेर से श्रीकोलायत के बज्जू क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित ग्राम गज्जेवाला सहित कई गांवों में किसानों से मुलाकात करेगें। भाटी गुरुवार 9 जरनवरी को बीकानेर से श्रीकोलायत के ग्रामों में निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री शुक्रवार 10 जनवरी को बीकानेर से ग्राम सींथल पहुंचेंगे। वे इसी दिन सुबह 11 बजे ग्राम कुशलपुरा तहसील लाडनू के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जयुपर प्रस्थान करेंगे।
अपराध / दुर्घटना समाचार
शादी का झांसा देकर किया देह शोषण, आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। सदर थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण करने के आरोपी मुक्ताप्रसाद नगर निवासी रामचन्द्र धामू उर्फ रामू पुत्र मघाराम सुथार को गिरफ्तार किया है। सुभाषपुरा निवासी परित्याक्ता युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे जान पहचान करने के बाद घर पर आना जाना शुरू कर दिया। बाद में शादी का झांसा देकर अपने साथ तेलंगाना ले गया। देहशोषण किया। शादी की बात करने पर उसे मारपीट कर भगा दिया। थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी रामचंद्र गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है।
अज्ञात बदमाशों ने एमपी नगर में टी स्टॉल फूंकी
बीकानेर, (samacharseva.in)। तीन अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात को मुक्ताप्रसाद नगर में एक टी स्टॉल को फूंक दिया। यह टी स्टॉल मुक्ताप्रसाद के सेक्टर छह में रहने वाली एक विधवा महिला की है। सीसीटीवी में कैद इस घटना में साफ दिखता है कि तीन अज्ञात लोग जिनका मुहं नकाब से ढका हुआ है। वे टी स्टॉल के पास आते हैं और थोडी देर उसके आसपास घूमने के बाद टी स्टॉल को आग लगा देते हैं। बाद में तीनों नकाबपोश युवक मौके से नदारत हो जाते हैं। थाने में मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है।
फंदे पर झूला शादीशुदा युवक
बीकानेर, (samacharseva.in)। गांव अक्कासर में मंगलवार को एक शादीशुदा युवक रमेश जाट पुत्र प्रहलादराम (21) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गजनेर थाना पुलिस ने युवक का शव मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।
Share this content: