समाचार सेवा बीकानेर ग्रामीण न्यूज बुलेटिन की दूसरी कड़ी प्रसारित
बीकानेर, (समाचार सेवा), समाचार सेवा बीकानेर ग्रामीण न्यूज बुलेटिन की दूसरी कडी गुरुवार 9 अगस्त को प्रसाररित की गई। गुरुवार के न्यूज बुलेटिन के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं।
- संपर्क हेल्पलाइन 181 फिर पिछड़े।
- स्कूलों में बनेंगे शौचालय,
- वयोश्री योजना का चयन शिविर कक्कू में
- हाईवे पर लगेंगे ग्रामीण पर्यटन सूचना पट्ट
- जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवनों की होगी मरम्मत
- https://www.youtube.com/watch?v=L18_ASN8e3k
- संपर्क हेल्पलाइन 181 में नहीं हल हो रही ग्रामीणों की समस्यायें।
संपर्क हेल्प लाइन 181 पर दर्ज शिकायतों का भले ही त्वरित निबटारा होने का ढिढ़ोरा पीटा जाए मगर हकीकत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को हल करने में 181 सेवा नाकाम रही है।
आज सर्वाधिक लंबित शिकायतों में पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग की शिकायतें हैं। जिले में कुल दर्ज शिकायतों में से लेवल-1 पर अब भी 1955 तथा लेवल-2 पर 1225 शिकायतें लंबित पड़ी हैं। जबकि दावा यह किया जाता है कि संपर्क हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं करती है।
- सभी सरकारी स्कूलों में बनेंगे शौचालय, होगी पेयजल की समुचित व्यवस्था
राज्य सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र व छात्राओं की संख्या के आधार पर शौचालय निर्माण कराने व पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं। आदेश के अनुसार इस कार्य के लिये 14वें वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग पंचम मद में उपलब्ध कराई गई अनुदान राशि का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसके साथ ही स्कूलों में पहले से बने शौचालय व मूत्रालय, ग्रुप हैण्ड वाश सिस्टम की मरम्मत तथा नियमित सफाई भी कराई जा सकेगी। आदेश के अनुसार स्कूलों में ठोस व तरल कचरे का प्रबंधन व निस्तारण भी करवाया जा सकेगा।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना का चयन शिविर आज कक्कू में
भारत सरकार की नई वयोश्री योजना के तहत बीपीएल वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क श्रवण यंत्र, नजर का चश्मा, छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कृतिम दांत आदि सहायक यंत्र निशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिये गांवों में बीपीएल वर्ग के ऐसे बुजुगों का चयन का अभियान शुरू किया गया है जिनको इन उपकरणों की आवश्यकता है।
इस अभियान के तहत गुरुवार 9 अगस्त को पंचायत समिति पांचू की ग्राम पंचायत कक्कू के अटल सेवा केन्द्र में बुजुर्ग चयन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगा। क्षेत्र के लोगों को चाहिये कि वे जिन बुजुर्गों का सहायक उपकरणों की आवश्यकता हो उनका पंजीकरण शिविर में जाकर अवश्य कराये। यह भारत सरकार की अच्छी योजना है।
इसके लाभ से कोई भी बीपीएल वर्ग का बुजुर्ग गांव में वंचित नहीं रहे इसका प्रयास किया जाना उचित होगा। जिले भर के सभी चयनित बुजुर्गों का बाद में जिलास्तर पर आयोजित समारोह में सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे।
हालांकि यह अच्छा होता कि चयनित बुजुर्गों का उनके गांव में सहायक उपकरण उपलब्ध करा दिये जाएं मगर हो सकता है राज्य सरकार ने कुछ सोचकर ही जिलास्तर पर एक साथ सहायक उपकरण बांटने का कार्यक्रम बनाया होगा।
- गांवों में पर्यटक महत्त्व के स्थलों के लगाये जाएंगे सूचना पट्ट
देशी विदेशी पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित करने के लिये पंचायतीराज विभाग ने राज्य के गांवों से गुजरने वाले राज्य मार्ग व राष्ट्रीय राज मार्गों पर ग्रामीण पर्यटन महत्त्व के स्थलों के सूचना पट्ट लगवाने का निर्णय लिया है।
ताकि पर्यटक गांवों में इन पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकें। पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव व आयुक्त ने इस संबंध में राज्यभर के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजकर गांवों के पर्यटन महत्त्व के स्थलों के सूचनायें फोटो सहित हाईवे पर सूचना पट्ट लगाये जाने को कहा है।
आयुक्त के पत्र के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ाने के लिये पर्यटन महत्त्व के स्थलों की जानकारी पर्यटकों तक पहुंचानी होगी।
- केन्द्र सरकार ने मांगी जीर्ण-शीर्ण पंचायत कार्यालय भवनों की जानकारी भारत सरकार देशभर के जीर्ण-शीर्ण हो चुके पंचायत भवनों को चिन्हित कर वहां नये पंचायत कार्यालय भवन बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिये राज्यभर के जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवनों तथा भवन विहीन पंचायतों की सूची तैयार की जा रही है। केन्द्र सरकार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत जीर्ण-शीर्ण अथवा भवन विहिन ग्राम पंचायतों के स्थान पर नये पंचायत भवन बनवायेगी। बीकानेर जिले में भी ऐसे पंचायत भवनों के चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है।
Share this content: