×

समाचार सेवा ने शुरू किया बीकानेर ग्रामीण न्‍यूज बुलेटिन

samachar seva-2

बीकानेर (समाचार सेवा) समाचार सेवा ने शुरू किया बीकानेर ग्रामीण न्‍यूज बुलेटिन।समाचार सेवा परिवार ने बुधवार 8 अगस्‍त से अपने समाचार सेवा यूट़यूब न्‍यूज चैनल पर बीकानेर ग्रामीण न्‍यूज बुलेटिन शुरू किया है। समाचार सेवा की इस न्‍यूज सीरिज में प्रतिदिन सुबह बीकानेर जिले के गांव, पंचायत के समाचार पेश किए जाएंगे।

इस न्‍यूज सीरिज की पहली कड़ी के मुख्य समाचार इस प्रकार रहे।

  1. सरपंच व वीडीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप
  2. नापासर में रक्तदान शिविर शुरू
  3. पांचू पंचायत समिति की साधारण सभा 9 अगस्त को
  4. जिले में वार्ड व ग्राम सभायें 11 व 18 अगस्त को

बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रिड़मलसर के सरपंच रामधन मेघवाल व ग्राम विकास अधिकारी लालचंद पड़िहार पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में जिला परिषद को •ोजी शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है आरोपी सरपंच व ग्राम सेवक ने अपना खेत अपना काम योजना के तहत रायसर निवासी  विजय सिंह के 3 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत करने के पेटे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी है। पता चला है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीणों की इस शिकायत पर गत माह 19 जुलाई को ही जांच कमेटी का गठन कर दिया था। उन्होंने कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा था मगर मगर इस कमेटी अब तक जिला परिषद को अपनी जांच रिपोर्ट ही नहीं सौंपी है।

  1. नापासर में रक्तदान शिविर शुरू

नापासर में स्टेशन रोड के पास लखाणी ट्रस्ट परिसर में आज बुधवार 8 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर के मेनेजिंग डायरेक्टर कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि शिविर में  पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम की उपस्थिति है। उन्‍होंने बताया कि इस शिविर की खासियत यह रहेगी कि जो व्यक्ति यहां रक्तदान करेगा, भविष्य में उसे या उसके परिवार को पीबीएम अस्पताल में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर लखाणी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

3.पांचू पंचायत समिति की साधारण सभा 9 अगस्त को

बीकानेर जिले की नवगठित पंचायत समिति पांचू की साधारण सभा गुरुवार 9 अगस्त को होगी। पंचायत समिति सभागार में सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस सभा की अध्यक्षता प्रधान मुन्नी देवी गोरछिया करेंगी। बैठक में पानी बिजली, शिक्षा सहित अनेक विषयों पर चर्चा होगी।

  1. जिले में वार्ड व ग्राम सभायें 11 व 18 अगस्त को

जिलेभर में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिये 11 व 18 अगस्त को ग्रामसभाओं आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में मतदाता सूची में पंजीकृत, मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यज मतदाताओं का सत्यापन कर उनके लिये मतदान केन्द्रों पर सुविधा पूर्वक मतदान के लिये  उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं व साधनों का आकलन किया जाएगा। जिले की पंचायत समिति बीकानेर में शनिवार 11 अगस्त को 20 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभायें होंगी। विकास अधिकारी ने बताया कि इन पंचायतों में नालबड़ी, कोलासर, स्वरूपदेसर, लालमदेसर, बरसिंहसर, पलाना, उदयरामसर, आम्बासर, केसरदेसर जाटान, गाढ़वाला, तेजरासर, किलचू देवड़ान, रामसर, सींथल, मूंडसर, गुसांईसर, कतरियासर, उदासर, पेमासर व नौरंगदेसर में सभायें होंगी। बाकी 20 पंचायतों में शनिवार 18 अगसत को वार्ड/ ग्रामसभा होगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!