×

समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन 16 जनवरी 2020 गुरुवार

kumarpal gautam

नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ में सरपंच व पंच के चुनाव आज

बीकानेर, (samacharseva.in)। समाचार सेवा न्‍यूज बुलेटिन 16 जनवरी 2020 गुरुवार ,पंचायती राज चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को पंचायत समिति नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

यहां पंच-व सरपंच पद के मतदान संपन्न कराने के लिये पुख्ता बंदोबश्तों के साथ मतदान दलों ने गुरूवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से रवानगी ली। पंचायत चुनाव 2020 के मतदान दलों की रवानगी के समय पर्यवेक्षक निकया गोहाएन भी उपस्थित रहे। मतदान दलों के साथ सुरक्षा बंदोबश्तों के लिये पुलिस की टीमें भी गुरूवार को रवाना होनी शुरू हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि मतदान दल कर्मी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों के बाहर भीड़ जमा न हो तथा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रत्याशी का बूथ नहीं लगे तथा 100 मीटर के दायरे में कोई वोट नहीं मांगे। मतदान के पहले दिन पहुंच कर मतदान कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि यदि 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशियों के प्रचार पोस्टर हो तो उन्हें हटवाया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र पर जाने के दौरान चुनाव कार्मिक स्थानीय लोगों का आथित्य स्वीकार न करें और निष्पक्ष रहते हुए पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाएं। मतदान दलों की रवानगी के समय आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, उपायुक्त उपनिवेशन चन्द्रभान सिंह भाटी, रजिस्ट्रार राजुवास अजीत सिंह राजावत, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी विकास हर्ष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय कुमार पिल्लई, अतिरिक्त कोषाधिकारी श्याम सुंदर किराडू, सहायक कोषाधिकारी किशन कुमार व्यास, मास्टर ट्रेनर डॉ गौरव बिस्सा, यश बंसी माथुर, विपिन सैनी, समिर्न्द्र सक्सेना उपस्थित थे।

मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना सम्पन्न की जाएगी। मतगणना स्थल पर मतगणना के सम्बंध में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, अभ्‍यर्थी अथवा अभ्‍यर्थी के दो गणना एजेंट उपस्थित रह सकते हैं। गौतम ने बताया कि अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि काउटिंग मशीन गणना प्रदर्शित करते समय इस प्रकार से रखी जाए कि गणना को अभ्‍यर्थी  या एजेंट भली प्रकार देख सकें।

गौतम ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न होने वाली इस प्रक्रिया में गिनती से पूर्व नियंत्रण यूनिटों की संवीक्षा एवं निरीक्षण किया जाएगा। अभ्‍यर्थियों या उनके एजेंट को भी ईवीएम की सील देखने की अनुमति होगी। इसके बाद रिजल्ट वन का बटन दबा कर परिणाम लेने की प्रक्रिया प्रारम्‍भ  होगी।

उन्होंने कहा कि परिणाम को नोट कर लेने के बाद परिणाम अनुभाग के कवर को बंद कर दें और नियंत्रण यूनिट को स्विच ऑफ कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को वार्ड पंच तथा सरपंच का चुनाव होना है। अत सम्बंधित क्षेत्र में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक होगा मतदान

पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत नोखा, श्रीडूंगरगढ़ तथा पांचू पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए मतदान केन्द्र परिसर में सायं 5 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार होगा और उन्हें पर्ची देकर मत डलवाए जाएंगे।

लॉ कॉलेज में हुई म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजकीय विधि स्रातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर का सांस्कृतिक सप्ताह उमंग 2020 का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम की समन्वयक महाविद्यालय की सहायक आचार्य रेखा आचार्य, मल्लिका परवीन एवं मीनाक्षी कुमावत ने बताया कि गुरुवार को प्रथम दिवस को म्यूजिकल चेयर, नींबू चम्मच प्रतियोगिता एवं बैलून दौड़ का आयोजन किया गया।

16BKN-PH-6 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन 16 जनवरी 2020 गुरुवार

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिवशंकर व्यास व किशनलाल उपस्थित रहे।

विवि अपग्रेडेशन कार्यशाला में भाग लेंगे डॉ. श्रीमाली

बीकानेर, (samacharseva.in)। विश्वविद्यालय के अपग्रेडेशन से संबंधित दिल्ली में होने वाली कार्यशाला में बीकानेर के डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

16BKN-PH-2 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन 16 जनवरी 2020 गुरुवार

मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विभिन्‍न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और स्थापित केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के अपग्रेडेशन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला 18 जनवरी 2020 को नोएडा में रखी गयी है। कार्यशाला में बीकानेर के शिक्षाविद् डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ऐश्वर्या लक्ष्मी किराडू बनी सीए

बीकानेर, (samacharseva.in)। इंस्टीट्यूट आफ चार्टेड अकाउंटेस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में बीकानेर की ऐश्वर्या लक्ष्मी किराडू पुत्री शिव कुमार किराडू ने परीक्षा उतीर्ण की है।

16BKN-PH-3 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन 16 जनवरी 2020 गुरुवार

ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय परिवारजनों, अपनी मेहनत और गुरूजनों को दिया। साथ ही ऐश्वर्या ने इस उपलब्धि को अपने दिवंगत छोटे भाई मोहित किराडू को समर्पित किया। 

संगीता शेखावत प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

बीकानेर, (samacharseva.in)। संगीता शेखावत को शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

16BKN-PH-4 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन 16 जनवरी 2020 गुरुवार

संस्थान के चैयरमेन डॉ. मेघराज आचार्य ने बताया कि शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान ने महिला विंग की स्थापना की है। सचिव खुशालचंद व्यास ने बताया कि शेखावत को सात दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी बनाने को कहा गया है।

नर्सिंग छात्र संगठन ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

बीकानेर, (samacharseva.in)। अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे अर्से से आंदोलनरत राजस्थान नर्सिग संगठन के छात्रों ने गुरूवार को कलक्टरी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांगे नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर के मार्फत पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में योगी सिंघल, हैप्पी चौहान, राजेन्द्र सैनी, शीशपाल, आशीष, नरेश गोसाई, मुकुल गिरीश, कपिल कटारिया, मांगीलाल, शुभकर्ण चौधरी, बजरंग सियाग, त्रिलोक चंद्र, गौरव रंगा शामिल थे। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सांवर जोशी की अगुवाई में प्रदर्शन के लिये पहुंचे छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

संगठन के जिलाध्यक्ष आजाद सोनी ने बताया कि केंद्र स्तर के अस्पतालों में 80 प्रतिशत महिला स्टाफ नर्स व 20 प्रतिशत पुरूष स्टाफ नर्स की तैनाती का प्रावधान है जो संविधान के अनुसार ये एकदम गलत है।   सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 24 फरवरी 2016 को गठित की गई कमेटी की सिफारिशों, पूरे देश के प्राइवेट अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का वेतनमान (कम से कम 20 हजार) एवं सुविधाएं इत्यादि को संसद द्वारा कानून बनाकर लागू किया जाये जिससे एक साथ पूरे देश के नर्सिंग स्टाफ को फायदा मिल सके।

इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली द्वारा बीएससी नर्सिंग कोर्स हेतु नया सिलेबस बनाया गया है जिसमे आर्ट्स, मैथ्स इत्यादि से 12वी क्लास पास करने वालो को बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने हेतु पात्र माना जा रहा है। 

मंत्री विनोद कुमार सिंह दो दिन बीकानेर में

बीकानेर, (samacharseva.in) पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार मंत्री विनोद कुमार सिंह 17 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 1.35 पर वायु मार्ग से बीकानेर आएंगे व यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे शनिवार 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे बीकानेर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

अपराध / दुर्घटना समाचार

जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)। छात्रसंघ चुनाव के दौरान छात्रनेता रामनिवास महिया पर कातिलाना हमलेबाजी की वारदात में नामजद दो मुलजिमों को व्यास कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।

व्यास कॉलोनी सीआई गोविन्द सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते हुई हमलेबाजी की वारदात में छात्रनेता रामनिवास महिया गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके पर्चा बयान पर पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था।

नामजद आरोपियों में अशोक बुडिया व रविन्द्र बिश्नोई को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भिजवाया जा चुका है। जबकि  बम्बलू निवासी राजेश कुमार पुत्र जगराम जाट व उपनी निवासी रामनिवास गोदारा पुत्र भगवानाराम गोदारा को बीती रात को गिरफ्तार किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!