×

समाचार सेवा इवनिंग न्‍यूज बुलेटिन शुक्रवार 6 नवंबर 2020

Samachar Seva News Bulletin Friday 6 November 2020

जिला अस्पताल (सेटेलाइट) में भी होगा कोविड के गंभीर मरीजों का इलाज

बीकानेर, (samacharseva.in) समाचार सेवा न्‍यूज बुलेटिन शुक्रवार 6 नवंबर 2020, अब जिला अस्पताल (सेटेलाइट होस्पीटल)में भी कोविड-19 पॉजीटिव गंभीर रोगियों को ही भर्ती किया जा सकेगा।  कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में यह निर्देश कलक्टर नमित मेहता ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगियों को समुचित और पर्याप्त इलाज मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सक स्वयं नजदीक से मॉनिटरिंग करें।

6BKN-PH-1-1-300x166 समाचार सेवा इवनिंग न्‍यूज बुलेटिन शुक्रवार 6 नवंबर 2020

जिला कलेक्टर ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन तक मेडिकल का स्टाफ और चिकित्सक पहुंचें। दवाईयां और आवश्यक उपचार लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। सभी एरिया मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने क्षेत्र में रेंडम रूप से मानिटरिंग करेंगे। मेहता ने कहा कि नियमित विजिट करने से ही व्यवस्था में आ रही कमियां पता चलेंगी और उनमें सुधार किया जा सकेगा।

मेहता ने कहा कि आॅक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। वर्तमान में 3 फर्में आॅक्सीजन आपूर्ति कर रही है और जल्द ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह चेक करने के लिए कि रात में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है अथवा नहीं, वरिष्ठ चिकित्सक रोजाना शाम को ऑक्सीजन के अतिरिक्त सिलेंडर के बारे में जानकारी लेंगे।

बैठक में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 हॉस्पिटल में 250 रोगी इलाजरत हैं।  डॉ सलीम ने बताया कि इनमें से एमसीएच विंग में 55 तथा सुपर स्पेशलिटी स्थित कोविड-19 अस्पताल में 195 रोगियों का इलाज चल रहा है। इनमें से 29 रोगी आईसीयू में है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गोरी, जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ एस एस राठौड़, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रात 6 से 8 के बीच लें सिटी राउंड

जिला कलेक्टर ने एडीएम सिटी को शाम 6 से 8 बजे के बीच भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सिटी राउंड करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना के लिए भी अपील की जाए।

निर्माण श्रमिकों को किया जागरुक, बांटे मास्क

बीकानेर, (samacharseva.in) ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत शुक्रवार को नत्थूसर गेट के बाहर निर्माण श्रमिकों को कोरोना एडवाइजरी के बारे में समझाइश की गई। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि निर्माण श्रमिक, कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाए रखें। एक-दूसरे से आवश्यक दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोते रहें।

6BKN-PH-2-300x225 समाचार सेवा इवनिंग न्‍यूज बुलेटिन शुक्रवार 6 नवंबर 2020

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक रहने की जरूरत है, तभी कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिले भर में जागरुकता का सतत अभियान चलाया जा रहा है।

जिला कलक्टर की पहल पर इसे जन-जन का अभियान बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिक, समाज का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे में इनमें भी जागरुकता जरूरी है। इस दौरान निगम के स्वच्छता प्रभारी कमल चांवरिया भी मौजूद रहे।

संजू कस्वां आदर्श जाट महासभा की संभाग अध्यक्ष बनी

6BKN-PH-4-235x300 समाचार सेवा इवनिंग न्‍यूज बुलेटिन शुक्रवार 6 नवंबर 2020

बीकानेर, 6 नवंबर। संजू कस्वां को आदर्श जाट महासभा का बीकानेर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महासभा की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता सीगड़ ने बताया कि श्रीमती कस्वां को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में आदर्श जाट महासभा के कार्यों के संचालन, कार्यकारिणी विस्तार व सांगठनिक गतिविधियों के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती संजू कस्वाँ ढाढर,चूरु की रहने वाली है।

लोगों को जागरूक करना सबका कर्तव्य : मेहता

बीकानेर, (samacharseva.in) ल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट, भाई बन्धु चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से कोरोना जागरूकता के लिये बनवाये गए स्टीकर का विमोचन शुक्रवार को कलक्टर नमित मेहता ने किया। कलक्टर कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में कलक्टर मेहता ने कहा कि जनता को जागरूक करने कार्य हम सबका है। ऐसे में जिन संस्थाओं ने इस कार्य को प्राथमिकता से किया है वे सराहनीय हैं।

6BKN-PH-5-300x128 समाचार सेवा इवनिंग न्‍यूज बुलेटिन शुक्रवार 6 नवंबर 2020

कल्याण फांउडेशन संस्था की कामिनी भोजक ने बताया कि दोपहिया वाहन, चोपहिया वाहन, घरों के मुख्य द्वार, और टैक्सी वाहनों में लगाये जायेंगे। शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने लगातर प्रयास किये जा रहे है उससे प्रेरणा लेकर  स्टिकर बनवाने का कार्य किया।

पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक, भाई बन्धु के प्रबंधक अश्वनी शर्मा समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र भोजक, प्रवक्ता नितिन वत्सस आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोविड-19 हॉस्पिटल की कहानी, मरीज की जुबानी

बीकानेर, (samacharseva.in) कोविड-19  संक्रमण के डर के साये में कोविड  पॉजिटिव हो जाने की सूचना आधे हौसलें तोड़ देती है लेकिन सकारात्मक माहौल, चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों का व्यवहार इस डर को दूर करने के साथ-साथ बीमारी से लड़ने का हौसला भी देता है।

पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हदा कोलायत  के प्रधानाचार्य कपिल भार्गव ने अपनी कहानी कुछ इन शब्दों में बयान की। कपिल बताते हैं कि 31 अक्टूबर को   कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार तो वे घबरा गए थे लेकिन उसके तत्काल बाद पीबीएम प्रशासन की तरफ से उनकी तबीयत जानने के लिए फोन आया और उनसे  पूछा गया कि क्या वह एडमिट होना चाहते हैं।

कपिल बताते हैं कि क्योंकि उन्हें बुखार था इसलिए वह अस्पताल गए और वहां एडमिट हो गए। मेन गेट पर कुछ फॉर्मेलिटीज के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया और उनका इलाज चालू हो गया। भार्गव बताते हैं कि इलाज के दौरान उनका डर जाता रहा। सामान्य तौर पर सरकारी अस्पताल में इलाज को लेकर बाकी लोगों की तरह उनके मन में कई भ्रतियां और सवाल थे लेकिन यहां की सफाई व्यवस्थाएं और स्टाफ की नियमित मॉनिटरिंग के कारण से अब बहुत बेहतर महसूस कर रहे हैं।

चिकित्सक भी दिन में दो तीन बार उन्हें चेक करने के लिए आ रहे हैं। कपिल ने बताया कि खाने की गुणवत्ता को लेकर उन्हें कोई समस्या नहीं हुई और इतने नकारात्मक बीमारी के बावजूद वार्ड का सकारात्मक माहौल , नर्सिंग कर्मियों का सहयोगात्मक रवैया उनके लिए बहुत संबल देने वाला है।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षार्थियों के लिये बहुजन समाज ने की खान-पान की व्यवस्था

बीकानेर, (samacharseva.in) पुलिस कांस्टेबल भर्ती को देखते हुए बीकानेर के समस्त बहुजन समाज के युवाओं एवं बुजुर्गों के सामूहिक निर्णय के अनुसार बाहर से आने वाले बहुजन समाज के परीक्षार्थियों के लिए बीकानेर शहर एवं शहर के आसपास के कस्बों में रहने खाने पीने की व्यवस्था का आयोजन किया गया।

अंबेडकर चौक पाबूबारी के बाहर अंबेडकर सामुदायिक भवन में रविंद्र कुमार सिद्धार्थ राजकुमार हटीला एवं हीरालाल पडियार राहुल सिद्धार्थ के नेतृत्व में बीकानेर से बाहर से आने वाले बहुजन समाज के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क रहने खाने की व्यवस्था की गई।

अजाक बीकानेर संयुक्त सचिव दीनदयाल जनागल के अनुसार लालगढ़ रामपुरा बस्ती स्थित भीम पाठशाला में भीम पाठशाला की टीम के राजेंद्र कुमार पंवार  गुटसा  एवं भीम पाठशाला की कर्मठ टीम द्वारा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई।

रानी बाजार स्थित धोबी समाज मोहल्ले के बाबा रामदेव मन्दिर सामुदायिक भवन में अजाक महासचिव अशोक कुमार सोलंकी अजाक बीकानेर तहसील अध्यक्ष महेश सांखला एवं उनकी टीम के सानिध्य में एवं बीकानेर के समीप उदयरामसर गांव में अजाक प्रदेश सचिव राजकुमार पन्नू भीम आर्मी के वीर बहादुर लेखाला एवं उनकी टीम, नापासर गांव में डॉ कालुराम परिहार एवं उनकी टीम द्वारा एवं भीनासर में बहुजन समाज के

वयोवृद्ध अगवा एवं भीम सैनिक रेखा राम पन्नू की अगुवाई में रविदास मंदिर में उनकी टीम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई। बीकानेर आये तमाम परीक्षार्थियों ने डॉ. कालुराम परिहार रेखाराम पन्नू राजकुमार पन्नू रविन्द्र कुमार सिद्धार्थ हीरालाल परिहार राजकुमार हटीला  राजेंद्र कुमार गुटसा  राहुल सिद्धार्थ  वीर बहादुर लेखाला अशोक सोलंकी, महेश सांखला सुंदरलाल पंवार का आभार जताया।

जिला परिषद सदस्य के लिए 7 नामांकन पत्र दाखिल

बीकानेर, (samacharseva.in) पंचायती राज संस्थाओं आम चुनाव 2020 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के तीसरे दिन शुक्रवार को बीकानेर जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए 7 निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 7 नाम निर्देशन पत्र जमा करवाएं गए जबकि श्रीडूंगरगढ़ से 13, नोखा व पांचू से एक-एक, लूणकरनसर से 8 प्रत्याशियों ने  पंचायत समिति सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये किए हैं।

शेष पंचायत समितियों से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

बीकानेर का मथुरा-प्रयागराज से हुआ सीधा जुड़ाव,

विस्तारित ट्रेन को जल्द चलाने की मांग

बीकानेर, (samacharseva.in) उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जयपुर तक प्रतिदिन चलने वाली वाया मथुरा ट्रेन संख्या 12403/12404 को बीकानेर तक रेल मंत्रालय द्वारा विस्तारित किया गया है लेकिन वर्तमान में अनलॉक के चलते विशेष ट्रेनों का आवागमन ही हो रहा है।

रेल यात्री हेल्प कमेटी ने रेल मंत्री से प्रयागराज से जयपुर तक चलने वाली वाया मथुरा जो बीकानेर तक विस्तारित की गयी है, ट्रेन को जल्द से जल्द चलाने की मांग की है। कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि बीकानेर के धर्मप्रेमी लोग यहां से जतिपुरा के गिरिराजजी, गोवर्धन, मथुरा, वृंदावन जाते रहते हैं लेकिन ट्रेन के नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को जल्द से जल्द चलाया जाए ताकि गिरिराज जी की परिक्रमा के साथ-साथ 84 कोस की परिक्रमा करने जाने के लिए उनकी यात्रा सुगम तरीके से हो सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!