बीकानेर के सलीम बेग ने एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Salim Baig of Bikaner won gold medal in Asian Master Athletics Championship.
Salim Baig of Bikaner won gold medal in Asian Master Athletics Championship.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीकानेर के सलीम बेग ने जीता स्वर्ण पदक, 22 वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर के सेवानिवृत कार्मिक सलीम बेग ने 70+ आयु वर्ग में 4x400 मीटर रिले रेस में गोल्ड तथा 4x100 मीटर रिले रेस में ब्रोंज मेडल हासिल किया।

फिलिपींस की न्यू स्टार सिटी में 8 से 12 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में बेग, रतन सिंह, रामप्रकाश ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और मेडल हासिल किये। 60+ आयु वर्ग में रतनसिंह शिवरान ने तार गोला फेंक में कांस्य  पदक हासिल किया। 45+ आयु वर्ग में पैदल चाल में राम प्रकाश ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

विजेताओं की उपलब्धि पर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुभकामनाएं दी और कहा कि इस आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने से देश में युवा पीढ़ी को भी खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।