राजाराम भादू को साहित्यश्री, डॉ. कृष्णकुमार आशु तथा कवयित्री मोनिका गौड़ को सृजन पुरस्कार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजाराम भादू को साहित्यश्री, डॉ. कृष्णकुमार आशु तथा कवयित्री मोनिका गौड़ को सृजन पुरस्कार, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ ने मंगलवार को श्री मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान और हिन्दी-राजस्थानी साहित्य सृजन हेतु दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की है।
सम्मानित साहित्यकारों को सम्मान व पुरस्कार स्वरूप 11-11 हजार रुपये, सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, शॉल अर्पित किए जायेंगे। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि इस वर्ष का श्री मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान जयपुर निवासी साहित्यकार राजाराम भादू को अर्पित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डॉ. नंदलाल महर्षि स्मृति हिन्दी सृजन पुरस्कार साहित्यकार डॉ. कृष्ण कुमार आशु की व्यंग्य कृति ‘स्कैंडल मार्च’ तथा पं. मुखराम सिखवाल स्मृति राजस्थानी साहित्य सृजन पुरस्कार बीकानेर निवासी कवयित्री मोनिका गौड़ को उनकी काव्य कृति ‘अंधारै री उधारी अर रीसाणो चॉंद’ को दिया जाना तय किया गया है।
संस्थाध्यक्ष महर्षि ने बताया कि पुरस्कार अगले माह 14 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
Sahityashri to Rajaram Bhadu, Dr. Krishnakumar Ashu and Poetess Monika Gaur, Srijan Award
Bikaner, (Samachar Seva). Rashtrabhasha Hindi Prachar Samiti, Sridungargarh on Tuesday announced Shri Malaram Mali Smriti Sahitashree Samman and annual awards for Hindi-Rajasthani literature creation.
11-11 thousand rupees, citations, mementoes, shawls will be given to the respected litterateurs as respect and reward. The head of the institution Shyam Maharishi told that this year’s Shri Malaram Mali Smriti Sahitashree Samman will be presented to Jaipur resident litterateur Rajaram Bhadu.
He told that Dr. Nandlal Maharishi Smriti Hindi Creation Award writer Dr. Krishna Kumar Ashu’s satirical work ‘Scandal March’ and Pt. Mukhram Sikhwal Smriti Rajasthani Literature Creation Award to Bikaner resident poetess Monika Gaur for her poetic work ‘Andharai Ri Uri Ar Risano Chand’. ‘ has been decided to be given.
The head of the institution, Maharishi said that the award will be organized in Sridungargarh on September 14 next month.
Share this content: