×

बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रैक से चलाएं बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन : अग्रवाल

Run Bikaner-Haridwar Express train from empty rake of Bikaner-Puri train Agarwal

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रैक से चलाएं बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन : अग्रवाल, रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने ट्रेनों के मामलों में रेलवे बोर्ड व गुरुवार को बीकानेर प्रवास पर आए रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश से सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है।

अग्रवाल ने महाप्रबंध को बताया कि सात महीने से भी अधिक पहले से मंजूर प्रयागराज-जयपुर ट्रेन जिसका एक्सटेंशन बीकानेर तक ऑर्डर हो चुके हैं यह ट्रेन अब जल्द शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रेक को हरिद्वार तक भेजा जाए।

अग्रवाल ने महाप्रबंधक को बताया कि बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू होते हुए जयपुर का रुट बड़ी लाइन का हो चुका है तथा इस रुट पर वर्तमान में कोई भी ट्रेन नहीं है रेलवे बोर्ड द्वारा प्रयागराज-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाया गया है और इसी रुट से चलाने की मंजूरी भी मिल चुकी है।

अब कोरोनाकाल फिलहाल खत्म सा ही है इसलिए इस ट्रेन को जल्द चलाया जाए ताकि बीकानेर का जुड़ाव सीधा मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, गोवर्धन से हो जाएगा। अग्रवाल ने बीकानेर-पुरी ट्रेन के खाली रैक से बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि पुरी से चलकर जो ट्रेन बीकानेर आती है उसका रैक यहां खड़ा रहता है। कोरोनाकाल से पहले यही ट्रेन हरिद्वार जाकर वापिस आकर पुरी के लिए रवाना भी हो जाती थी। उसी का उपयोग पुन: शुरु किया जाए तो लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी।

इसके अलावा बीकानेर से जयपुर वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर होते हुए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए जो बीकानेर से जयपुर चलकर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाए।

वापसी में यह गाड़ी शाम को जयपुर से 5 बजे चलाई जाए क्योंकि जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस दोपहर में 2.15 पर जयपुर पहुंचती है इसलिए उस गाड़ी की उपयोगिता जयपुर के लिए सिद्ध नहीं होती है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!