×

सरकारी खरीद में नियमों की पालना हो ताकि पारदर्शिता बनी रहे- डॉ अरुण कुमार

Rules should be followed in government procurement so that transparency is maintained- Dr. Arun Kumar

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) बीकानेर के कुलपति डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि सरकारी खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिये सार्वजनिक धन के उपयोग में सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना सुनिश्चित होनी चाहिये।

डॉ. अरुण शनिवार को कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के मानव संसाधन विकास विकास निदेशालय के सभागार में आयोजित राज्य लोक उपापन (खरीद) में पारदर्शिता अधिनियम विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने लोक सेवकों को से भी आग्रह किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें।

शिविर का आयोजन  एसकेआरएयू के सहयोग से पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जयपुर द्वारा किया गया।  समारोह में विवि के कुलसचिव डॉ. देवा राम सैनी, वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री, मानव संसाधन निदेशालय निदेशक डॉ दीपाली धवन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार संजय धवन,

पीएफएमटीआई सहायक निदेशक योगेन्द्र बागड़ा, पीएचईडी के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता अनिल जैन, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जयपुर के संयुक्त निदेशक परशुराम सैनी ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!