×

संसोलाव के काशी विश्वनाथ मंदिर में चावल से रुद्राभिषेक

Rudrabhishek with rice in Kashi Vishwanath temple of Sansolav

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रावण मास के चौथे सोमवार को संसोलव तालाब स्थित स्थानीय काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में चावल से रुद्राभिषेक किया गया।

उल्लेखनीय है कि मन्दिर में पुरे श्रावण मास रुद्राभिषेक चल रहा है, जिसमे शिव प्रिय प्रमुख वार सोमवार को अलग-अलग द्रव्यों से विशिष्टि रुद्राभिषेक किया जा रहा है। पहले सोमवार दुध से, दुसरे सोमवार दही से, तीसरे सोमवार घी से रुद्राभिषेक किया गया। पांचवे सोमवार को चीनी से रुद्राभिषेक किया जायेगा।

विशिष्ट रुद्राभिषेक चाँद महाराज, श्माम पहलवान एवं हर्षा महाराज के आचार्यत्व मुख्य पुजारी मुन्ना महाराज,  लीलु महाराज, शिवजी छंगाणी, दुर्गाशंकर, दुलीचन्द सेवग, मनोहर एवं आयुष सोनी के सानिध्य में चल रहा है। अभिषेक मे अत्यधिक संख्या मे भक्त जन, माताएँ एवं बहने भी उपस्थित रहती है।

NNNNNNNN-300x275 संसोलाव के काशी विश्वनाथ मंदिर में चावल से रुद्राभिषेक

ADS-267x300 संसोलाव के काशी विश्वनाथ मंदिर में चावल से रुद्राभिषेक

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!