×

रूबी क्रेडिट कार्ड सोसायटी ने अधिक ब्‍याज का लालच देकर की धोखाधड़ी

Ruby Credit Card Society cheated by luring more interest

बीकानेर, (samacharseva.in)। रूबी क्रेडिट कार्ड सोसायटी ने अधिक ब्‍याज का लालच देकर की धोखाधड़ी, जल्‍द से जल्‍द अधिक से अधिक रुपये कमाने के लालच में कई बार लोग अपने पास मेहनत से की जमापूंजी भी खो बैठते हैं। ऐसा ही हुआ है बीकानेर में गोगागेट एसबीआई बैंक के पास के निवासी नवीन कुमार उपाध्‍याय के साथ।

नवीन को रुबी क्रेडिट कार्ड सोसायटी के लोगों ने सोसायटी में रुपया जमा करवाने पर अधिक ब्‍याज का लालच दिया। नवीन सोसायटी के तीन-चार लोगों के बहकावे में आ गया और उसने अपनी जमापूंजी का कुछ हिस्‍सा सोसायटी में जमा करवा दिया। ऐसी सोसायटियों में खाताधारकों के साथ जो होता है वही नवीन के साथ हुआ।

अब नवीन ने इस सोसायटी से अपना रुपया वापस पाने के लिये पुलिस की मदद ली है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि गोगागेट निवासी नवीन कुमार उपाध्‍याय पुत्र जगदीश उपाध्‍याय की शुक्रवार दोपहर बाद दी गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

परिवादी नवीन ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि रूबी क्रेडिट कार्ड सोसायटी से जुडे घनश्‍याम पारीक, किशन सिंह सोलंकी, राहुल दवे तथा सोसायटी के एमडी ने धोखाधड़ी की नीयत से उसे रुपये जमा करवाने पर अधिक ब्‍याज देने का लोभ दिया। बाद में आरोपियों ने उसकी राशि खुर्दबुर्द कर कर ली।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 तथा 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!