×

सड़कों के नवीनीकरण एवं जीर्णाद्धार के लिए 7.50 करोड़ रुपये स्वीकृत

Rs 7.50 crore approved for renovation and restoration of roads

बीकानेर, (समाचारसेवा)। सड़कों के नवीनीकरण एवं जीर्णाद्धार के लिए 7.50 करोड़ रुपये स्वीकृत, शहर की विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के फंड से 7.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।

कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि बताया कि शहर की लगभग 37 किलोमीटर क्षेत्र में 36 सड़कों का नवीनीकरण अथवा जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करवाने को कहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर विकास न्यास द्वारा शहरी सड़कों के पेंचवर्क के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। वही पीडब्ल्यूडी द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में सड़कों से संबंधित कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

इससे पूर्व कलक्‍टर ने गुरुवार सुबह नगर विकास न्यास, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मेहता ने सड़क-स्ट्रीट लाइटों की स्थिति के साथ बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा की।

कलक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर की समस्त सड़कें दुरस्त हों तथा स्ट्रीट लाइट्स की पुख्ता व्यवस्था हो, इसके लिए नगर विकास न्यास, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग समन्वय करते हुए त्वरित गति से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर कोई भी स्ट्रीट लाइट बंद नहीं रहे। यदि कहीं रोडलाइट बंद है, तो उसे अगले दो दिन में चालू की जाए। कलक्टर ने कहा कि क्षतिग्रस्‍त पेयजल पाइपलाइन भी अविलम्ब दुरूस्त करवाएं।

बैठक में एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, न्यास अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता,  पीएचईडी अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल,

पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता डी पी सोनी, अधिशाषी अभियंता जे पी अरोड़ा, खनिज अभियंता राजेन्द्र बलारा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!