बीकानेर, (समाचार सेवा)। गोडू में जल जीवन मिशन के तहत 4 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत, कोलायत क्षेत्र के गांव गोडू के घर-घर तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके तहत 4 लाख लीटर का एक उच्च जलाशय, 120 लाख लीटर की डिग्गी, 1.5 लाख लीटर का एक स्वच्छ जलाशय तथा 15 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को गोडू में इस जलाशय के निरीक्षण के दौरान बताया कि जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक शुद्ध पेजयल उपलब्ध करवाने की महत्वाकांक्षी योजना है।
उन्होंने गोडू में निर्माणाधीन जीएसएस का भी निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
