19 महीनों में रकम दुगनी करने के नाम पर ठगे 10 लाख रुपये

Rs 10 lakh cheated in the name of doubling the amount in 19 months
Rs 10 lakh cheated in the name of doubling the amount in 19 months

बीकानेर, (समाचारसेवा)। 19 महीनों में रकम दुगनी करने के नाम पर ठगे 10 लाख रुपये, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने 19 माह में रकम दुगनी करने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लेने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में व्‍यास कॉलोनी के मकान 3-ई-151 निवासी हनुमान सिंह चौधरी पुत्र स्‍व. हरुराम ने बुधवार की रात पुलिस को इस संबंध में लिखित रिपोर्ट सौंपी है।

इस रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसके एक दोस्‍त विनोद रावत ने उसकी जानपहचान हनुमानगढ निवासी राजकुमार गढवाल से करवाई थी।

परिवादी के अनुसार बाद में आरोपी राजकुमार गढवाल उसके घर आया और उसने डायरेक्ट सैलिंग, पौडेक्ट बनाने व इत्‍यादि का काम बताकर करीब 19 माह में रकम दुगनी करने का प्‍लान बताया।

परिवादी ने बताया इस प्‍लान के अनुसार आरोपी, आरोपी की पत्‍नी व उसके साथी उससे तथा उसकी टीम से 10 लाख रुपये ले गया।

परिवादी के अनुसार अब आरोपीगण ना तो उसके रुपये वापस लौटा रहे हैं और ना ही उनको बताये गए प्रोडेक्‍ट बनाने का सामान उपलब्‍ध करा रहे हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजकुमार गढवाल, सुलोचना गढवाल पत्‍नी राजकुमार तथा महेश कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जांच एएसआई ओमप्रकाश सिगङ को सौंपी गई है।