Loading Now

updates

RPF SI भर्ती: फिजिकल का एडमिट कार्ड जारी, जानें पूरी प्रक्रिया

RPF SI भर्ती: 22 जून से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह प्रक्रिया 22 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

रिपोर्टिंग स्थान और समय

उम्मीदवारों को लखनऊ स्थित जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में सुबह 4 बजे रिपोर्ट करना होगा। उसी दिन शारीरिक परीक्षा के साथ दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट मानदंड

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

  • दौड़: 1600 मीटर, समय सीमा – 6 मिनट 30 सेकंड

  • लंबी कूद: 12 फीट (2 प्रयास)

  • ऊंची कूद: 3 फीट 9 इंच (2 प्रयास)

महिला उम्मीदवारों के लिए:

  • दौड़: 800 मीटर, समय सीमा – 4 मिनट

  • लंबी कूद: 9 फीट (2 प्रयास)

  • ऊंची कूद: 3 फीट (2 प्रयास)

दस्तावेज़ सत्यापन के निर्देश

PET और PMT के दिन ही उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज़, उनके दो सेट स्व-सत्यापित फोटोकॉपी, और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

भर्ती का उद्देश्य

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कुल 4,660 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें:

  • 452 पद सब-इंस्पेक्टर (SI) के लिए

  • 4,208 पद कांस्टेबल के लिए निर्धारित हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड शीघ्र डाउनलोड करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!