×

रोटरी क्लब बीकानेर के राज्यस्तरीय राजस्थानी भाषा पुरस्कार घोषित

Rotary Club Bikaner's state level Rajasthani language award announced

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रोटरी क्लब बीकानेर के राज्यस्तरीय राजस्थानी भाषा पुरस्कार घोषित, रोटरी क्लब बीकानेर के वर्ष 2021 का राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा पुरस्कार की घोषणा करदी गई है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने बताया कि रोटरी क्लब का सर्वोच्च 51 हजार रुपय का ‘कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार’ चम्पाखेड़ी नागौर के लेखक देवकिशन राजपुरोहित को अर्मित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्लब का 21 हजार रुपये का ‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार’ जोधपुर की श्रीमती किरण राजपुरोहित ‘नितिला’ को दिया जाएगा। आचार्य ने बताया कि  राजस्थानी पद्य का 11 हजार रुपये का ‘ब्रज-उर्मी अग्रवाल राजस्थानी पद्य पुरस्कार’ सत्यदेव संवितेन्द्र की पुस्तक ‘अंतस री सतरंगी सांसा’ को घोषित किया है।

समारोह संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सम्मान समारोह अक्टूबर माह में आयोजित किया जाएगा। समारोह समिति की बैठक में रोटरी अध्यक्ष दिनेश आचार्य, अरुण  प्रकाश गुप्ता, राजेश चूरा, एस.जी. सोनी, मनमोहन कल्याणीसुनील गुप्ता, प्रवीण गुप्ता उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!