बीकानेर, (समाचार
सेवा)। बीकानेर में सडक हादसा, सात की
मौत, पांच घायल, बीकानेर
के देशनोक थाना क्षेत्र में पलाना के पास मंगलवार सुबह हुए सडक हादसे में बोलेरो चालक
रतन कुमार सहित सात लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर घायल
हुए हैं जिनका बीकानेर के पीबीएम अस्प्ताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना की
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार बीकानेर से देशनोक जा रही एक खाली मिनी बस जिसमें केवल चालक
व परिचालक ही सवार थे देशनोक से बीकानेर सवारियां लेकर आ रही एक बोलेरो जीप से भिड
गई। मिनी बस व बोलेरो जीप में हुई इस सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत मौके पर ही
हो गई।
जबकि अन्य चार लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई। बोलेरो में सवार कुछ सवारियों से मिले आईडी कार्ड के अनुसार कुछ सवारियां चूरू जिले के रतनगढ इलाके के किसी गांव की थीं। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद से एडिशनल एसपी सुनील कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं।
डॉ. कल्ला पहूंचे अस्पताल
उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने देशनोक के पास हुए सड़क हादसे में मारे गये लोगो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की । डॉक्टर कल्ला ने ट्रोमा सेन्टर पहुंच कर घायलों की कुशल शेम जानी साथ ही घायलो की त्वरित एवम समुचित इलाज के दिये निर्देश।