×

वेटरनरी विवि कर्मचारियों के लिये जल्‍द लागू होगी आरजीएचएस स्‍कीम

RGHS scheme will be implemented soon for Veterinary University employees

वेटरनरी विश्वविद्यालय ऑफिसर काउंसिल की पांचवी बैठक सम्पन्न

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। वेटरनरी विवि कर्मचारियों के लिये जल्‍द लागू होगी आरजीएचएस स्‍कीम, राज्य सरकार द्वारा राज्‍य कर्मचारियों के लिये जारी राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर कर्मचारियों के लिये भी जल्‍द लागू कर दी जाएगी।

कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने शनिवार को विश्वविद्यालय की ऑफिसर्स काउंसिल की पांचवी बैठक में शीघ्र लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी सदस्यों को नवगठित राजुवास एल्युमिनाई एसोसिएशन पर चर्चा की और इसमें अधिक से अधिक स्नातकोत्तर एवं इंटर्नशिप छात्रों के नामांकन कराने को कहा।

बैठक में शैक्षणिक सुधार हेतु परीक्षाओं के दौरान पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, विद्यार्थियों को शोध कार्य हेतु आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने एवं विद्यार्थियों के हॉस्टल में सुविधाओं के विस्तार पर निर्देश जारी किए गए।

कुलपति प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों को आवंटित बजट को समय पर नियमानुसार उपयोग का भी सुझाव दिया।  बैठक में प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. हेमंत दाधीच, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, प्रो. बी.एन. श्रृंगी, प्रो. बसंत बैस, प्रो. उर्मिला पानू, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. अशोक गौड़ एवं डॉ. अशोक डांगी शामिल हुए।

जयपुर से प्रो. शीला चौधरी, प्रो. धर्म सिंह मीना तथा उदयपुर से प्रो. एस.के. शर्मा ने बैठक में ऑनलाइन शिरकत की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!