×

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन

Revision of rates of dearness allowance of state employees

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा) राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5वें तथा 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों एवं कार्य प्रभारित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

अब 5वें तथा 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को भी 1 जुलाई, 2022 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में 5वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य एवं कार्य प्रभारित कर्मचारी तथा पेंशनर्स को 381 प्रतिशत के स्थान पर 396 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा।

इसी प्रकार 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य एवं कार्य प्रभारित कर्मचारी तथा पेंशनर्स को 203 प्रतिशत के स्थान पर 212 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा। जबकि महंगाई राहत का पेंशनर्स को एक जुलाई से नकद भुगतान होगा।

कर्मचारियों को वेतन माह अक्टूबर 2022 देय नवम्बर 2022 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जायेगा तथा  01.07.2022 से 30.09.2022 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी, जबकि पेंशनर्स को 1 जुलाई, 2022 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!