×

रेलवे भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का खुलासा, एक को पकडा      

amit

जयपुर (समाचार सेवा)। रेलवे भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का खुलासा, एक को पकडा, राज्‍य के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रेलवे भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का खुलासा करते हुए एक युवक अमित स्वामी को गिरफ़तार किया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी उमेश मिश्रा ने बताया कि कल दिनांक 24.10.2018 को एक संगठित गिरोह द्वारा कुछ अभ्यार्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्र पर ऑनलाईन परीक्षा दे रहे

परीक्षार्थियों को संचालक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा मिलिभगत कर परीक्षा समय के दौरान उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षार्थी को उपलब्ध कराने व असल अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाकर नकल कराने की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिस पर महानिरीक्षक पुलिस एसओजी व पुलिस अधीक्षक एसओजी को उपरोक्त आसूचना को विकसित कर अविलम्ब आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

उपरोक्त आसूचना के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक एसओजी मनीष अग्रवाल के निर्देशन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, पुलिस निरीक्षक शिवरतन गोदारा, पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता, उप निरीक्षक मोहनलाल, उप निरीक्षक हरलाल व अन्य की टीम का गठन कर आर्य इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग टेक्नोलोजी

के मैन कैम्पस कूकस में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लेवल प्रथम की सीधी भर्ती परीक्षा की द्वितीय पारी के दौरान चैक किया गया तो कमरा नम्बर 27 में कम्पनी के कर्मचारी अमित स्वामी की संदिग्ध गतिविधियों को

देखकर कमरे में मौजूद वीक्षकों के समक्ष चैक किया गया तो कर्मचारी अमित स्वामी की जैब में एक सफेद कागज पर प्रश्‍नों  के उत्तर लिखे हुए मिले।

जिस पर पूछताछ में उसने बताया कि ये अभी चल रही परीक्षा की उत्तर कुंजी है जो उसे  उसके साथी द्वारा कॉलेज के बाहर से दी गई थी।

उपरोक्त उत्तर कुंजी को मेरे द्वारा उमाशंकर शर्मा नामक परीक्षार्थी को पहुंचाना था, परन्तु इसी दौरान आप द्वारा चैक कर उपरोक्त उत्तर कुंजी बरामद कर ली।

जिस पर थाना एसओजी पर आर्य इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग टेक्नोलोजी, कूकस में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नियुक्त ऑबजर्वर अमृतलाल मीना की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान पुलिस निरीक्षक सूर्यवीर सिंह द्वारा किया जा रहा है।

      पुलिस अधीक्षक एसओजी मनीष अग्रवाल ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लेवल प्रथम परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर 17 सितम्बर 2018 से किया जा रहा है जो 15 दिसम्बर 2018 तक जारी रहेगी।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अमित स्वामी से पूछताछ एवं प्राप्त आसूचना के अनुसार अभियुक्त अमित स्वामी व अजय शर्मा अन्य लोगो के साथ गिरोह बनाकर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही प्रथम लेवल परीक्षा में

कई अन्य परीक्षार्थियों को फर्जी अभ्यर्थी बैठाकर व उत्तर कुंजी पहुंचाकर नकल कराया जाना सामने आया है। उक्त समस्त तथ्यों का एसओजी टीम द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।

अभियुक्त अमित स्वामी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जावेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!