×

रास्ते की फुटकर दुकानें हों शिफ्ट : बड़े व्यापारी, किसी की रोजी-रोटी नहीं हो प्रभावित : कलक्टर

Retail shops should be on the way Shift: Big businessmen, nobody's livelihood should be affected: Collector

बीकानेर, (samacharseva.in)। रारास्ते की फुटकर दुकानें हों शिफ्ट : बड़े व्यापारी, किसी की रोजी-रोटी नहीं हो प्रभावित : कलक्टर, स्थानीय व्यापारी एशोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर नमित मेहता से विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए शहर के मुख्य मार्ग से फुटकर दुकानें शिफ्ट करवाने और रास्ता खुलवाने की बात कही। कलक्टर मेहता ने व्यापारियों से दो टूक कहा कि  किसी की भी रोजी रोटी को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

कलक्टर ने कहा कि किसी कि भी रोजी रोटी को प्रभावित किए बिना यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अव्यवस्था ना हो और ना ही कोविड-19 फैले। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम व्यापारी वर्ग के साथ मुख्य बाजार का विजिट करेगी और जो समस्याएं आ रही हैं उनका समाधान किया जाएगा। बैठक के दौरान व्यापारी एसोसिएशन की ओर से बाजार के मुख्य मार्गों के पास स्थाई या अस्थाई पार्किंग निर्माण की मांग की गई।जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर), नगर निगम, यूआईटी को निजी रूप से खाली पड़े भूखंड की तलाश करने को कहा जिसका प्रयोग पार्किंग बनाने के लिए किया जा सके। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी मार्ग और राजीव मार्ग,  स्टेशन रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा अहम मुद्दा है। इसे देखते हुए इन मार्गों पर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे चालू करवाए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी कोरोना की जंग समाप्त नहीं हुई है।

आम लोग कोरोना एडवाइजरी का अनुपालना करें

अब तक किए गए प्रयासों को फलीभूत करने के लिए यह जरूरी है कि आम लोग कोरोना एडवाइजरी का अनुपालना करें। इस कार्य में विशेष तौर पर भीड़भाड़ वाले बाजारों, दुकानों, मॉल आदि में आने वाले ग्राहकों को सभी व्यापारी अपने स्तर पर समझाइश करें और सोशल डिस्टेंसिंग  अनुपालना करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्य बाजारों में अतिरिक्त ट्रैफिक कांस्टेबल की नियुक्ति और उचित मॉनिटरिंग की जाएगी।उन्होंने गत 5 माह से व्यापारिक संगठनों के द्वारा कोविड संकट के दौरान दिए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम में समझाइश और जनचेतना सबसे महत्वपूर्ण पक्ष रहा है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चौधरी सहित महात्मा गांधी रोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, श्याम कुमार तंवर और शांतिलाल कोचर, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया सहित विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

व्यापारियों का एक्टिव पार्टिसिपेशन जरूरी

कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम की निरंतरता के लिए व्यापारी वर्ग का एक्टिव पार्टिसिपेशन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों द्वारा आमजन  को कोरोनावायरस एडवाइजरी की अनुपालना और समझाइश के  साथ-साथ मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन जैसी गतिविधियों में सक्रिय सहयोग रहा है। सभी के समन्वित प्रयासों से बीकानेर में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। आने वाले समय में इस स्थिति को बनाए रखा जा सके इसके लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों को भी प्रयासरत रहना होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!