×

रेसटा ने तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले करने की मांग की

RESTA demanded transfer of third grade teachers

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) ने रविवार को विधायक जेठानंद व्‍यास को ज्ञापन सौंपकर तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले करने की मांग की।

इसके साथ ही ज्ञापन में प्राचार्य व उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, तीन सत्रों की बकाया वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करवाने व राज्य के 3828 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओ के पद भरने, वरिष्ट अध्यापक के अंतर मंडल तबादले पर वरिष्टता विलोपन नही करने, तीन सत्रों के मेधावी विद्यार्थियों के बकाया लैपटॉप वितरण जल्द करवाने की मांग की गई।

विधायक व्यास ने उचित समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला महामंत्री पवन शर्मा, कमलेश रॉयल ,जिला विधि सचिव एडवोकेट हनुमान शर्मा, निर्मल रतनू, सत्यवीर जैन, संतोष आचार्य आदि मौजूद रहें।

इससे पूर्व संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम से विधायक निर्वाचित होने पर जेठानंद व्यास का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!