×

आनंद निकेतन में गूंजा, आ लौट के आजा मेरे मीत

Resonated in Anand Niketan, aa lout ke aaja mere meet

बीकानेर, (समाचारसेवा)। आनंद निकेतन में गूंजा, आ लौट के आजा मेरे मीत, आनंद निकेतन में गुरुवार को आ लौट के आजा मेरे मीत गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमन कला केन्‍द्र की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में बीकानेर में जन्‍मे गीतकार पंडित भरत व्‍यास, चूरू मूल के अभिनेता बीएम व्‍यास तथा साउंड किंग सरदार मोहकम सिंह को याद किया गया।

अमन कला केन्‍द्र के अध्यक्ष एम. रफीक कादरी ने बताया कि समारोह में कलाकारों ने पंडित भरत व्यास व बी एम व्यास के गीत ऐ मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे करम, ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो,  सारंगा तेरी याद,  आधा है चंद्रमा रात आधी, जरा सामने तो आओ छलिए, आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं, हरी‍हरी वसुंधरा पे नीला ये गगन जैसे गीत गाये गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन. डी. रंगा थे। अध्यक्षता यामिनी जोशी व नरसिंह बिन्नानी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेमचंद गहलोत, अरुण पांडे, उषा कंवर, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. श्याम अग्रवाल, एम. आर. मुग़ल, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. हिमांशु दाधिच, डॉ. सुधीर शर्मा, रामदेव अग्रवाल, विपिन जैन, संजीव एरन, अशोक सोनी, जसमतिया उपस्थित रहे।

अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में एम रफ़ीक कादरी, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, अशोक सोनी, जसमतिया, अरुण पांडे,  मधु पांडे, समुद्र सिंह राठौड़, गोपा मंडल, वैष्णवी श्रीमाली,  मेघराज नागल, सुमन पंवार,

डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, जवाहर जोशी, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ हिमांशु दाधिच, डॉ सुधीर शर्मा,  इकरामुद्दीन कोहरी, नदीम हुसैन ने अपनी प्रस्‍तुतियां दीं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!