Featured
MEDICAL AND HEALTH
and Dr. K.L. Dr. Kusum Pediwal, Backache, bikaner news, Cervical spondylosis, District Industries Association campus, Dr. Devendra Agrawal, Dr. Harshita Bihani, Dr. Karmaveer Godara, Dr. Madhavika Bihani, Dr. Mohit Bihani, Dr. Mukesh Ahuja, Dr. Tanvi Bihani, Dr. Urvashi Bihani, Dr. Vineet, Dr. Vinod Bihani, Dwarkaprasad Pachisia, Foot pain, free medical camp, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, Sawan Pareek and Monu Gehlot, Sciatica, Spinal TB, Spinal tuberculosis, Sumitra Devi Sitaram Bihani
Neeraj Joshi
0 Comments
निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिये पंजीकरण सोमवार से शुरू
जिला उद्योग संघ परिसर में निशुल्क चिकित्सा 31 जनवरी को
बीकानेर, (samacharseva.in)। निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिये पंजीकरण सोमवार से शुरू, जिला उद्योग संघ परिसर में 31 जनवरी से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर कें पंजीकरण का कार्य सोमवार 20 जनवरी से जिला उद्योग संघ परिसर में शुरू होगा।
रोगी अथवा रोगी परिजन जिला उद्योग संघ के कार्यालय सचिव सावन पारीक व मोनू गहलोत से 9828014340 व 8209181593 पर सम्पर्क पंजीकरण करा सकेंगे। आयोजकों के अनुसार सभी रोगियों को पहले पंजीकरण करवाना जरूरी होगा।
शिविर में शिशु रोग, गुर्दा रोग, हृदय रोग, स्पाइन रोगों तथा दंत रोग का इलाज किया जाएगा। परामर्श दिया जाएगा। जांच सुविधा दी जाएगी तथा रोगियों को दवा भी वितरित की जाएगी।
शिविर आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. विनोद बिहाणी, डॉ. उर्वशी बिहाणी, डॉ. मुकेश आहूजा, डॉ. तनवी बिहाणी, डॉ. विनीत द्वारा निशुल्क दांतों का एक्सरे, दांत निकालने की भी सेवाएं प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि हृदय रोग के लिए डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल सेवाएं देंगे। ई.सी.जी. की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एल. पेडीवाल एवं सहयोगी के रूप में डॉ. कुसुम पेडिवाल अपनी सेवाएं देंगी। पच्चीसिया ने बताया कि बाल रोगियों की आवश्यकतानुसार खून की जांच भी निशुल्क की जायेगी।
गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर गोदारा द्वारा परामर्श सेवाएं दी जायेगी। गुर्दा रोगियों के लिए आवश्यक खून की जांचों की भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आयोजन सचिव डॉ. विनोद बिहाणी ने बताया कि शिविर में स्पाइन रोगों साइटिका, कमर में फेक्चर, स्पाइनल टीबी, सर्वाइकल स्पोंडीलोसिस, कमर दर्द, पैरों में दर्द आदि का इलाज स्वीटजरलैंड, जर्मनी, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ. मोहित बिहाणी, स्पाइन सर्जन एवं उनके सहयोगी डॉ. माधविका बिहाणी, डॉ. हर्षिता बिहाणी व अन्य चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी।
शिविर में आने वाले स्पाइन रोगी असमर्थ होने पर उनका आॅपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन में काम आने वाले इम्प्लांट भी निशुल्क उपलब्ध करवाए जायेंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला उद्योग संघ बीकानेर एवं बिहाणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सुमित्रा देवी सीताराम बिहाणी की स्मृति किया जा रहा है।
Share this content: