महिला शिक्षा को बढ़ावा देने से ही होगा वास्तविक विकास : राज्यपाल
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का छठा दीक्षांत समारोह आयोजित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने से ही होगा वास्तविक विकास : राज्यपाल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का छठा दीक्षांत समारोह रविवार को वर्चुअल प्लेटफार्म पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान वर्ष 2019 की परीक्षाओं के 1.05 लाख विद्यार्थियों को उपाधियां तथा 6 संकायों के 55 शोधार्थियों को विद्या वाचस्पति (पीएच.डी.) की उपाधियां प्रदान की गई।
ऑनलाइन कार्यक्रम के पश्चात् कुलपति द्वारा उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पदक एवं उपाधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मिश्र द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं अनुच्छेद 51 क में वर्णित मूल कर्त्तव्यों का वाचन किया गया। समारोह में राज्यपाल मिश्र ने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देकर ही वास्तविक रुप से समाज का विकास किया जा सकता है।
राज्यपाल ने दीक्षांत दिवस को विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। समारोह में छात्रा गुंजन तोदी को कुलाधिपति पदक, छात्रा मोनारानी मुंजाल को कुलपति पदक, छात्रा साक्षी पुरी को आईसीएसआई अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही परीक्षा 2019 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 56 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गए।
दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित स्मारिका दीक्षा का विमोचन भी किया गया। कुलसचिव यशपाल आहूजा ने आभार व्यक्त किया।
समारोह में राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार एवं प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल, संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. जी.पी. सिंह, डॉ. भगवानाराम विश्नोई, डॉ. मीनू पूनिया, डॉ. मीनाक्षी मिश्रा, प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद् में मनोनीत सदस्य डॉ. एन.एस. बिस्सा,
डॉ. अनन्त जोशी, डॉ. श्रवण सैनी, डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल मौजूद रहे। इससे पहले दीक्षान्त समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई।
राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र पाल सिंह यादव
वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आॅन लाइन जुड़े उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र पाल सिंह यादव राष्ट्रगान के दौरान अपने स्थान पर बैठे ही रहे। मुख्य अतिथि यादव कहीं किसी अन्य समारोह में उपस्थित थे।
जितनी देर वे लॉग इन हुए उस दौरान विवि दीक्षांत समारोह के राष्ट्रगान के बीच मंत्री जी के किसी अन्य कार्यक्रम की ध्वनि का प्रसारण होता रहा। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के लिये राष्ट्रगान के बीच लॉग इन हुए और बैठे बैठे राष्ट्रगान गुनगुनाने के बाद राष्ट्रगान खतम होने से पहले ही लॉग आउट भी हो गए।
माननीय मंत्री जी लॉग आउट हैं
वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित दीक्षांत समारोह में जब मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र पाल सिंह यादव का संबोधन होना था तो मंच से बार-बार यादव का नाम पुकारा गया मगर यादव लॉग इन नहीं हो सके।
इस पर जयपुर में राज्यपाल के यहां से किसी ने बोला कि माननीय मंत्री जी लॉग आउट हैं, ऐसे में स्थिति लगभग 10 मिपट तक मंत्री जी के इंतजार में असहज रही। बाद में भी मंत्री कार्यक्रम के अंत तक लॉग इन नहीं हुए।
अमेरिका से ऑन लाइन नहीं जुड़ पाए विशिष्ट अतिथि प्रो. पॉल रोबिन्स
वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित दीक्षांत समारोह में समारोह में अमेरिका से विशिष्ट अतिथ के रूप में ऑन लाइन जुड़ने वाले नेल्सन इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंटल स्टडीज यूनिवर्सिटी ऑफ विंस्कॉसिन मेडिसन यूएसए के डॉयरेक्टर प्रो. पॉल रोबिन्स भी काफी प्रयासों के बावजूद ऑनलाइन जुड़ नहीं सके।
कार्यक्रम संचालक सहित विवि के विभिन्न अधिकारियों ने मोबाइल के माध्यम से भी उनसे जुड़ने की कोशिश की मगर विशिष्ट अतिथि भी लॉगइन नहीं हो सके थे।
Share this content: