बीकानेर की 28 ग्राम पंचायतों में 7 करोड़ रु. से बनेंगे वाचनालय भवन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की 28 ग्राम पंचायतों में 7 करोड़ रु. से बनेंगे वाचनालय भवन, जिले की 28 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वाचनालय भवन बनाने की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
इन पंचायतों में लखासर, मोमासर, कल्याणसर नया, थावरिया, सिंझगुरू, हिम्मटसर, बिलनियासर, पांचू, ढिंगसरी, पारवा, नापासर, कालासर, उदासर, हदा, झझु, श्रीकोलायत, बज्जू खालसा, बीकमपुर, रणजीतपुरा, दंतौर, 14 बीडी, 22 केवाइडी, पूगल, छत्तरगढ़, 1 डीएलएसएम, शेखसर, शेरपुरा और ढाणी पांडुसर में ये सार्वजनिक वाचनालय बनाए जाएंगे। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसके लिए 7 करोड़ 16 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं।
भविष्य में इन्हें डिजिटल लाइब्रेरी का रूप दिया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि उदयरामसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन के तहत बना वाचनालय युवाओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।इसे मॉडल के रूप में लेते हुए ऐसे और वाचनालय बनाये जा रहे हैं।
Share this content: