×

समाजवादी नेता नटवरलाल व्यास की जयंती पर जरूरतमंदों को भेंट किए राशन किट

Ration kits were presented to the needy on the birth anniversary of socialist leader Natwarlal Vyas

पशु पक्षियों के लिये किया मिट्टी के परिंडे व सीमेंट की कुंडिया का वितरण

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। समाजवादी जननेता स्व. नटवर लाल व्यास की 77वीं जयंती पर जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को राशन किट तथा भीषण गर्मी में बेजुबा पशु पक्षियों की पेयजल की व्‍यवस्‍था हेतु मिट्टी के परिंडे व सीमेंट की कुंडिया आदि जल पात्रों का वितरण किया गया।

नटवरलाल व्यास उघाड़ा वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अविनाश व्यास श्रीधर ने बताया की समाजवादी नेता स्‍व. व्यास ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनहित में समर्पित कर दिया था। व्‍यास के जीवन की प्रेरणा से सोसायटी के सदस्यों एवं पुष्पलता व्यास ने जरूरतमंद परिवार को राशन किट तथा बेजुबा पशु पक्षियों के लिए जल पात्रों का वितरण किया गया।

श्रीधर ने बताया कि व्‍यास की जयंती पर चांडक भवन के पास स्थित वाचनालय में सोसायटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा तथा काव्‍य गोष्‍ठी का भी आयोजन किया गया। सभा में व्यास जी के तेल चित्र पर अतिथियों व गणमान्‍यजनों ने पुष्पांजलि की। काव्य गोष्ठी में डॉ.कृष्ण आचार्य, राजाराम स्वर्णकार, विप्लव व्यास, संजय आचार्य वरुण इरशाद अजीज, जुगल किशोर पुरोहित, बाबूलाल छंगाणी, योगेश राजस्थानी, सुनील गज्जानी, जगदीश आचार्य, अक्षिता जोशी आदि बीकानेर के हिंदी, मारवाड़ी और उर्दू जुबान के साहित्यकारों ने काव्यपाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार विशन मतवाला, प्रेरणा प्रतिष्ठान के प्रेम नारायण व्यास व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे इम्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष विजय कुमार श्रीमाली ने की। अध्यक्ष मंडल ने स्‍व. व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन में किए त्याग, संघर्ष और आंदोलनों को याद कर उसके आदर्शो को अपनाने की बात कहीं।

सोसायटी कार्यक्रम में कॉ. मूलचंद खत्री, अशोक मिस्त्री, नीरज ठाकुर, गोपाल व्यास कुंठित, गौ मित्र धन के महेंद्र जोशी, देवनाथ, मोहित सांखी, रवि शर्मा, अभिषेक व्यास, राम शर्मा, गजानंद छंगाणी, आयुष बोड़ा, देवाशीष आचार्य, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार संजय आचार्य वरुण ने किया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!