
जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 और 18 जून 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।


परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड 14 जून 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) के साथ-साथ राज्य के SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर भी उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को लॉग इन करने के लिए अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचें। परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। समय पर पहुंचने से सुरक्षा जांच और आवश्यक पहचान प्रक्रियाएं सुचारु रूप से पूरी हो सकेंगी, जिससे अंतिम समय की हड़बड़ी से बचा जा सकेगा।
परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखने की सलाह दी गई है।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area