×

बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमंत कुमार मोदी को अर्पित किया ‘रंगीला रत्न’ अवार्ड

'Rangila Ratna' award presented to badminton coach Hemant Kumar Modi

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमंत कुमार मोदी को अर्पित किया रंगीला रत्नअवार्ड, खेल दिवस पर रविवार को पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ तथा रंगीला फाउंडेशन ने सूचना केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमंत कुमार मोदी को खेल लेखक स्व. झंवर लाल व्यास रंगीला स्मृति रंगीला रत्न अवार्ड प्रदान किया।

इस अवसर पर मोदी को शॉल, साफा, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमंत कुमार मोदी द्वारा लगभग 500 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

विशिष्ट अतिथि जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि खेल लेखक स्व. झंवर लाल व्यास रंगीला ने खेल लेखन को नए आयाम दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंगीला फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट बसन्त आचार्य ने की।

इससे पहले पश्चिमी राजस्थान के लेखक संघ के अध्यक्ष मनोज व्यास ने संघ की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह के दौरान अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद और झंवरलाल व्यास के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में एडवोकेट जुगल किशोर व्यास, आत्माराम भाटी, मनीष जोशी, मधुसूदन व्यास, हरिशंकर आचार्य, संजय पुरोहित, दुर्गाशंकर आचार्य, कृष्णचन्द्र पुरोहित, विजेंद्र रंगा, रोहित व्यास, सुनील पुरोहित, केशव आचार्य आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!