सभी बड़े शहरों के आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे रामसन्स फूड लिमिटेड के उत्पाद
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सभी बड़े शहरों के आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे रामसन्स फूड लिमिटेड के उत्पाद, डेयरी कम्पनी रामसंस फूड लिमिटेड ने राजस्थान में अपने प्रोडक्ट्स बाजार में उतारने की शुरुआत सोमवार को बीकानेर से कर दी है। रामसन्स फूड लिमिटेड के एमडी अशोक गुप्ता ने लक्ष्मी हैरिटेज मैरिज पैलेस में पत्रकारों को बताया कि कंपनी के डेयरी प्रोडक्ट्स देसी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर, देसी कुकिंग बटर आदि बीकानेर के बाजार में आज से ही उतार दिये गए हैं।
जल्द ही राजस्थान के सभी शहरों के प्रमुख बाजारों में ये उत्पाद बिक्री के लिये उपलब्ध करवा दिये जाएंगे। वर्ष 2025 तक देशी घी व अन्य उत्पाद प्रदेश के सभी छोटे शहरों और गांवों, तहसीलों में उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को ही राज्य भर के रिटेलर व हलवाई बंधुओं को लक्ष्मी हैरिटेज में आमंत्रित कर डेयरी प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई। बीकानेर में कंपनी के अधिकृत विक्रेता चांडक एजेंसी गोविंद मार्केट फड़बाजार भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर रामसन्स फूड लिमिटेड के बिजनेस हेड एम.एल.उपाध्याय, निदेशक प्रदीप गुप्ता, डायरेक्टर अन्नू गुप्ता ने भी विचार रखे।
Share this content: