×

राजीव यूथ क्लब जरूरतमंद परिवारों को दे रहा है एक महीने का राशन

राजीव यूथ क्लब जरूरतमंद परिवारों को दे रहा है एक महीने का राशन

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजीव यूथ क्लब ने बीकानेर के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की है। क्लब ने अपने सदस्यों की सहायता से फंड एकत्रित करके लगभग 3000 किट तैयार किये है, जिनमें आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्ची, नमक, चीनी, चाय पत्ती, और हाथ धोने की साबुन है।

KPG1 राजीव यूथ क्लब जरूरतमंद परिवारों को दे रहा है एक महीने का राशन

एक परिवार में 4 व्यक्ति मानते हुवे उनके लिए एक महीने की राशन सामग्री की व्यवस्था इस एक किट मे होगी, जिन्हें वार्ड प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को पंहुचाया जाएगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बुधवार को राजीव यूथ क्लब द्वारा बीकानेर के 80 वार्डों के जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की जाने वाली सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।

KPG2 राजीव यूथ क्लब जरूरतमंद परिवारों को दे रहा है एक महीने का राशन

राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि राजीव यूथ क्लब की कोशिश है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला जी की मंशा के अनुरूप 21 दिन के लॉक डाउन मे कोई भी भूखा ना रहे, इन्हीं प्रयासों के तहत राजीव यूथ क्लब द्वारा यह पहल की गई है, जो कि स्थितियां सामान्य होने तक जारी रहेगी।

इस अवसर पर महेन्द्र कल्ला ने सभी भामाशाहों और सहयोगियों को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, मनीष सोनी, जतिन यादव, प्रमोद खजांची, नवरतन सिंघी, विक्की चड्डा, राजकुमार किराड़ू, पार्षद शिवशंकर बिस्सा तथा वैश्य समाज के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल उपस्थित थे।

भामाशाह कर रहे हैं मदद

शहर के भामाशाहों द्वारा लॉकडाऊन के दौरान वंचित लोगों के सहायता के लिए खुलकर मदद की जा रही है। अनेक स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। भोजन के लगभग 15 हजार पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूरों की सूची बनाई जा रही है, इन्हें भी विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक इमदाद उपलब्ध कराई जाएगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!