एमजीएसयू में बनेगा राजीव गांधी साइकिलिंग वेलोड्रम
बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमजीएसयू में बनेगा राजीव गांधी साइकिलिंग वेलोड्रम, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के परिसर में निर्मित होने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के नाम से किया गया है।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रबन्ध बोर्ड की सदस्य एवं विधायक सादुलपुर कृष्णा पूनियां एवं जगदीश चन्द्र, विधायक-सादुलशहर की प्रेरणा से तथा प्रबन्ध बोर्ड के निर्णयान् विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित होने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के नाम से किया गया है।
विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा ने मंगलवार को इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि बीकानेर क्षेत्र में साइकिलिंग वेलोड्रम की वर्षों से मांग लम्बित थी।
खिलाड़ियों की बहु-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में साइकिलिंग वेलोड्रम का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका शुभारंभ इस वर्ष 23 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।
सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा डॉ. यशवंत गहलोत के अनुसार विश्वविद्यालय में बनने वाला साइकिलिंग वेलोड्रम अन्तरराष्ट्रीय स्तर का होगा। साईकिलिंग वेलोड्रम के अभाव में इस संभाग के खिलाड़ी अन्यत्र जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है जो उक्त वेलोड्रम के निर्माण होने पर साईकिलिंग अभ्यास करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
वेलोड्रम होगा 333.33 मीटर लंबा तथा 6.5 मीटर चौड़ा
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने बताया कि विवि में बनने वाली राजीव गांधी वेलोड्रम की लंबाई 333.33 मीटर तथा चौड़ाई 6.5 मीटर होगी। उन्होंने बताया कि साइकिलिंग वेलोड्रम उच्च कोटी की आर.सी.सी. से बनाया जाएगा जिसके साथ में पांच मीटर चैड़ी बाहृय सडक भी होगी। वेलोड्रम में 37 मीटर ऊँचाई पर हाई मास्क लाइट एवं फल्ड लाइट का भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रावधान किया गया है।
Rajiv Gandhi Cycling Velodrome to be built in MGSU
Bikaner, (Samachar Seva). The cycling velodrome to be built in the premises of Maharaja Ganga Singh University (MGSU) Bikaner has been named after former Prime Minister Rajiv Gandhi as Bharat Ratna.
University Vice Chancellor Prof. Vinod Kumar Singh said that the members of the Board of Management and MLA Sadulpur Krishna Poonia and Jagdish Chandra, MLA-Sadulshahar and after the decision of the Board of Management, the cycling velodrome to be built in the university campus was named after former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi. Is.
University Registrar Yashpal Ahuja issued a notification in this regard on Tuesday. The media in-charge of the university, Dr. Bitthal Bissa told that the demand for cycling velodrome in Bikaner area was pending for years.
A cycling velodrome is being constructed in the Maharaja Ganga Singh University, Bikaner campus, fulfilling the much-awaited demand of the players. It was launched by Chief Minister Ashok Gehlot on 23 June this year.
According to Assistant Director, Physical Education Dr. Yashwant Gehlot, the cycling velodrome to be built in the university will be of international standard. In the absence of cycling velodrome, the players of this division go for training elsewhere, who will be able to illuminate the name of the state at the international level by doing cycling exercises after the construction of the said velodrome.
The velodrome will be 333.33 meters long and 6.5 meters wide
University’s media in-charge Dr. Bitthal Bissa told that the length of Rajiv Gandhi Velodrome to be built in the university will be 333.33 meters and width will be 6.5 meters. He told that the cycling velodrome is of high quality R.C.C. With which there will be a five meter wide external road.
Provision has also been made for high mask light and field light at 37 meters height in the velodrome as per international standards.
Share this content: