×

राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2018 का परीक्षा परिणाम जारी

DSC_9888

परबीकानेर, 2 जुलाई। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2018 का परीक्षा परिणाम जारी। बीकानेर के साहिल टाक मेरिट में रहे अव्वल बाड़मेर के गोपाल ज्याणी द्वितीय व दौसा के चन्द्रवीर सिंह तृतीय स्थान।

वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा बी.वी.एस.सी. और ए.एच. स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2018 (आर.पी.वी.टी.) का परीक्षा परिणाम सोमवार को प्रातः 12ः15 बजे कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने जारी किया। उन्होंने ऑन लाइन बटन दबाकर परिणाम जारी किया

जिससे अभ्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर हाथों-हाथ परीक्षा परिणाम देखने को मिल गया। गत 10 जून को आयोजित आर.पी.वी.टी. में इस बार 16729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि आर.पी.वी.टी. की मेरिट सूची में बीकानेर के साहिल टीक ने 680 अंकों में से सर्वाधिक 552 अंक प्राप्त करके मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया है।

बाड़मेर के गोपाल ज्याणी ने 536 अंक लेकर दूसरा और दौसा के चन्द्रवीर सिंह चौहान ने 533 अंक प्राप्त कर मेरिट में तीसरा स्थान बनाया है। जोबनेर, (जयपुर) के मनीष कुमार ओला ने 526 अंक प्राप्त कर मेरिट में चौथा स्थान और सादुलषहर के शक्ति कुमार ने 525 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे।

इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, राजुवास कुलसचिव प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रसार षिक्षा निदेषक प्रो. ए.पी. सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. गोस्वामी, पूल ऑफिसर प्रो. वी.के. चौधरी और आई.यू.एम.एस. के प्रभारी डॉ. अशोक डांगी मौजूद थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!